घर की चीजो का रखरखाव बेहद जरूरी, यहाँ से ले इसके टिप्स

By: Ankur Fri, 12 Oct 2018 6:32:47

घर की चीजो का रखरखाव बेहद जरूरी, यहाँ से ले इसके टिप्स

हमारे घर में कई सामान पड़ा रहता हैं जो कि समय-समय पर काम आता रहता हैं, लेकिन अगर उनकी सही से रखरखाव अर्थात देखभाल ना की जाए तो उनको खराब होने में देर भी नहीं लगती हैं। जरा-सी लापरवाही आपके महंगे और काम के सामानों को बर्बाद कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घर की चीजो का रखरखाव बेहद आसानी से कर पाएँगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* नॉन स्टिक बर्तनों की सफाई

नॉन स्टिक बर्तनों पर केमिकल कोटिंग होती है, जरा-सी लापरवाही से इस कोटिंग के हटने का खतरा रहता है। नॉन स्टिक बर्तनों का प्रयोग जितना आसान है, उतना ही आसान उनका खराब होना भी होता है। इन बर्तनों को बाद में साफ करने के लिए सिंक में इक्टठा करने की जगह तुरंत ही साफ करके एक ओर रख दें। नॉन स्टिक पैन और तवे की सफाई के लिए हल्के साबुन और डिटर्जेंट का प्रयोग करें। इसके लिए स्पंद वाले पैड का इस्तेमाल करें।

* चाकू और चम्मच

चाकू और छुरी किचन के बेहद महत्वपूर्ण उपकरण हैं। इनकी धार तेज नहीं होगी तो आपका काम रूक जाएगा। सब्जी काटते हुए आपको झुंझलाहट होने लगेगी। इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है काम खत्म होने के तुरंत बाद ही चाकू धोकर किसी कपड़े से पोंछकर निर्धारित जगह पर रख दें।

household tips,care of home appliances,home items care tips ,चीजो का रखरखाव, घरेलू आइटम, रखरखाव टिप्स, रखरखाव के तरीके, आसान तरीके

* लकड़ी का सामान

किचन में इस्तेमाल की जाने वाले लकड़ी से बनी चीजें मसलन चॉपिंग बोर्ड, नॉनस्टिक बर्तनों के लिए इस्तेमाल होने वाला स्टैपुला चकला बेलन आदि को इस्तेमाल के बाद तुरंत बाद ही साफ करके सूखी जगह पर रख दें। इन्हें बहुत देर तक पानी में भिगोकर ना रखें क्योंकि लकड़ी की चीजें ज्यादा देर तक पानी में रहें तो खराब होने लगती है

* इलैक्ट्रॉनिक उपकरण

किचन में झटपट काम करने के लिए मिनी-चॉपर, मिक्सर-ग्राइंडर, जूसर, हैंड ब्लैंडर, फूड प्रोसैसर आदि चीजेंं बेहद जरूरी हो गई हैं। इन उपकरणों को खास देखभाल की जरूरत होती है। इस्तेमाल करने के बाद इन्हें अच्छी तरह से साफ करके सूखे कपड़े से पोंछकर सूखी जगह पर रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com