बार बार घर में आरही चीटियों से है परेशान,तो ये है समाधान

By: Kratika Sat, 16 Sept 2017 5:22:18

बार बार घर में आरही चीटियों से है परेशान,तो ये है समाधान

चींटी बहुत छोटी होती है लेकिन बहुत सारी एक साथ आकर परेशानी पैदा कर देती है. आजकल हर घर में चींटी होना एक आम समस्या बन गयी है. इस समस्या के चलते लोगो को कई प्रकार की परेशानियों का समाना करना पड़ता है. इनको दूर रखने के कई रसायन आते हैं, लेकिन अगर आप रसायनों को काम में नहीं लेना चाहती हैं तो आप ये घरेलु उपाय अपना सकते हैं.

home remedies to keep ants away,keeping ants away techniques,household tips

# सिरका – Vinegar : सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर चींटी के आने जाने वाले रास्ते पर स्प्रे कर दें या इस पानी से उनके रास्ते पर पोंछा लगा दें. इससे फेरोमोन्स साफ हो जाएँगे और चींटी रास्ता भटक जाएगी। खाने तक नहीं पहुंच पाएगी.

# नींबू का छिलका
: अगर आपके मीठे की चीजो जैसे चीनी का डब्बा या मिठाई के डब्बो पर बार बार चीटियां आती है तो आप चीटियों को वहाँ से हटाने के लिए उस सामान के आस पास या उसमे निम्बू के छिलके को रख सकती है. निम्बू का छिलका सूख जाने के बाद भी यह कई दिनों तक काम करेगा.

# हल्दी :
घर से चींटी भगाने के लिए थोड़ा हल्दी पाउडर लें और इसे जिस स्थान पर चीटियां हो वहां पर छिड़क दें. हल्दी के छिड़काव से चीटियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.

# चौक या बेबी पाउडर
: यह चींटियों से बचने का सबसे पुराना घरेलू तरीका है. इन दोनों में टैलकम पाउडर होता है, जो चींटियों को भगाने का प्राकृतिक समाधान है. बेबी पाउडर में कौर्नस्टार्च होता है, जो चींटियों को भगाने में मदद करता है. जहां चींटियां बारबार आती हैं आप इन्हें उस जगह भी डाल सकती हैं.

# तेजपत्ता : चींटी आने वाली जगह तेज पत्ता के कुछ टुकड़े डाल दें , चीटियाँ नहीं आएँगी. इसे किचन के ड्रॉअर या कैबिनट आदि में भी रख सकते है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com