सजावट के लिए आजमाए ये इन्नोवेटिव आइडियाज, घर दिखने लगेगा महल जैसा
By: Ankur Mundra Tue, 12 Feb 2019 08:50:07
हर किसी की चाहत होती है कि वह अपने घर को महल की तरह बनाकर रखें और उसकी इस चाहत को पूरा करती है आपकी सजावट। जी हाँ, घर की सजावट से ही घर को नया लुक मिलता है और घर आकर्षक दिखता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सजावट के कुछ बेहतरीन इन्नोवेटिव आइडियाज लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने घर को महल जैसा बना सकते है। तो आइये जानते है घर की सजावट के इन इन्नोवेटिव आइडियाज के बारे में।
* Electric Interiors
इंटीरियर डेकोरेशन के लिए इलेक्ट्रिकल सामान का इस्तेमाल भी कर सकते है। घर को ट्रैडिंग तरीके से सजाने के लिए इलेक्ट्रिकल आइटम्स शो पीस बेस्ट ऑप्शन है।
* Brick Wall
घर को क्लासी लुक देने के लिए आप ब्रिक वाल्स डिजाइनिंग भी करवा सकते है। इससे घर को कलासी लुक तो मिलती है साथ ही इससे घर ठंडा भी रहता है।
* Neutral Bold Prints
घर की दीवारों से लेकर कुशन कवर तक को नेचुरल बोल्ड कलर से डेकोरेट करें। घर को स्टाइलिश बनाने के लिए आप पर्दे, कुशन और दीवारों को मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन से सजा सकते है।
* Patchwork Tiles
आजकल लोग घर की फर्श के साथ-साथ दीवारों पर भी टाइल्स लगवाते है। ऐसे में दीवारों को नया लुक देने के लिए आप पेचवर्क टाइल्स का इस्तेमाल भी कर सकते है।
* Greenery Indoors
आप घर के अंदर छोटा-सा गार्डन बनाकर भी डिपरेंट डेकोरेशन कर सकते है। आजकल लोग घर को नेचुरल बनाने के लिए घर के अंदर ही छोटे-छोटे पौधें लगाते है।