बच्चो के कमरे सजाने के तरीके

By: Megha Sat, 26 Aug 2017 7:52:12

बच्चो के कमरे सजाने के तरीके

बच्चो का कमरा सजाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योकि किस जगह पर क्या चाहिए इस बारे में बोल पाना मुश्किल होता है। अपने बच्चे की हर चीज़ का समावेश हो उसके कमरे में इस बात पर सभी ध्यान देते है लेकिन जब कुछ ऐसी बाते हो जाती है कमरा अच्छे से सजते हुए भी बेकार सा लगने लग जाता है तो ऐसे में जरूरत है की आप कमरे को किस तरह से सजाना है इसकी पूर्ण रूप से जानकारी कर ले। सुन्दरता और रचनात्मकता से कमरे को सजाने के कई तरीके है तो आइये जानते है इन तरीको को....

# पानी वाली पेंटिंग

पानी वाली पेंटिंग बच्चो के कमरे में बहुत ही सुंदर लगती है, आजकल तो इसका चलन भी बहुत ही बढ़ रहा है। बहुत सारी साईट मिल जाएँगी जो आपके बच्चे के कमरे को सजाने में आपकी मदद कर सकती है। बच्चो का कमरा पानी वाली पेंटिंग से बहुत ही सुंदर लगेगा।

# केनोपी बेड

इस तरह के बेड बाज़ार में बहुत ही चल रहे है। इनके उपयोग से एक तो आपका बच्चा आपके करीब होगा और साथ ही वह इनकी वजह से बहुत ही खुश भी होगा।

how to decorate your kids room,home decor tips in hindi,home decor,decor for kids room,decor tips in hindi

# एक्सेंट चेयर

आजकल के बच्चो को कुर्सियों में भी नयापन चाहिए। इस तरह की कुर्सियो का बाज़ार में बहुत ही चलन है। इनका उपयोग कर घर में बच्चो का कमरा सबसे अलग और सुंदर बनाया जा सकता है। यह कुर्सिया साधारण नही होती है बल्कि फैशन के अनुसार होती है जिनका उपयोग बच्चो के कमरे में करना एक बेहतर तरीका है।

# कालीन

कालीन घर में बिछा होना घर की सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है और जब इसे बच्चो के कमरे में लगाया जाये तो इससे उस कमरे की रोनक बढ़ जाती है पर इसके लिए कमरे में पैट्रन वाला या रंगीन ही कालीन का चयन करे।

# अलमारिया

अलमारियो का डिजाईन भी बाज़ार में बहुत से नये आ गये है इसके लिए कमरे के अनुसार देखते हुए ही अलमारियो को लगवाए जिससे आपके बच्चो के कमरे का नया द्रश्य देखने को मिल जायेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com