कपड़ो पर कलफ बढाता है उनकी चमक, जानें और आजमाकर देखें इसके आसान तरीके
By: Ankur Mundra Sat, 02 Feb 2019 7:12:54
हर इंसान कि चाहत होती है कि उसके कपडे हमेशा नये बने रहे और उनकी चमक बरकरार रहें। खासतौर से महिलाओं की अपनी साडी को लेकर यह इच्छा होती ही हैं। लेकिन एक समय के बाद साडी पुरानी लगने लग जाती हैं, ऐसे में आप कलफ का सहारा ले सकती हैं. जी हाँ, कलफ लगाने से साडी कि चमक बरकरार रहती हैं और वह बिल्कुल नई लगती हैं। इसलिए अज हम आपके लिए कलफ लगाने के बेहद आसान तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से कम समय में ही आपकी साडी की चमक लौट आएगी।
* आलू का पानी
आलू की चिप्स बनाते समय चिप्स को पानी से धोया जाता है। यह पानी सफ़ेद हो जाता है क्योकि इस पानी में आलू से निकला स्टार्च होता है। जिसे कलफ की तरह कपड़ों पर लगाया जा सकता है। आलू से निकले इस सफ़ेद पानी को एक बर्तन में डालकर 3-4 घंटे के लिए रख दे। 3 -4 घंटे बाद ऊपर का पानी ध्यान पूर्वक धीरे धीरे निथार दें। नीचे बचा हुआ गाढ़ा सफेद तरल पदार्थ रह जाएगा उसे धूप में रखकर सुखा लें। इसे कलफ लगाने में प्रयोग करें।
* चावल का पानी
पानी को उबाल कर उसका पानी छान लीजिये। जब पानी ठंडा हो जाए तब उसमें अपने कपड़ों को भिगो दें और सूरज की रौशनी में सुखा लें। इसका पानी कपड़ों में जान डाल देता है।
* मैदा का कलफ
एक बर्तन में आधा लीटर पानी उबलने के लिए रखें। जब पानी उबलने लगे तब इसमें मैदा से बनाया हुआ घोल थोड़ा थोड़ा करके डालें और साथ ही पानी को हिलाते रहें। पूरा घोल डालने के बाद धीमी आंच पर हिलाते हुए 10 -15 मिनिट तक उबलने दें। पकने पर यह पतली लेई जैसा बन जायेगा गैस बंद कर दे व ठंडा होने दें। इसे बारीक़ चलनी या कपड़े से छान लें। मैदा का कलफ बनकर तैयार है।
* कार्नस्टार्च
मकई का आटा यानी कार्नस्टार्च 15 एमएल, ठंडा पानी और एक स्प्रे बोतल लें । पानी को अच्छे से उबालें और फिर जब वह हल्का ठंडा हो जाए तब उसमें कार्नस्टार्च मिक्स कर के घोल को स्प्रे बोतल में भर लें। फिर बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं। अब आप इस स्प्रे को कपड़ों पर स्टार्च लगाने के लिये प्रयोग कर सकती हैं।
* सब्जियों का पानी
सब्जियों को छोटे बर्तन में उबाल कर उसके पानी में नमक मिला दीजिये। फिर पानी को सब्जियों से छान कर उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं। इस पानी को पकड़ा धुलने के बाद कपड़े में मिक्स करें, उसके बाद कपड़े को सुखा लें।