क्या नहीं मिल पा रहा कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा, ये उपाय करेंगे आपकी मदद

By: Ankur Fri, 11 Sept 2020 9:18:16

क्या नहीं मिल पा रहा कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा, ये उपाय करेंगे आपकी मदद

हर किसी को अपने कपड़ों से प्यार होता हैं और पहनने के बाद सभी ख्याल रखते हैं कि उनके कपड़ों पर कोई दाग ना लग जाए। लेकिन दुर्घटनावश कई बार ऐसे मौके आते हैं जब कपड़ों पर तेल या सब्जी के अनचाहे दाग लग जाते हैं जो धुलाई से भी नहीं जा पाते हैं। कॉफी, चाय, पसीने आदि के निशान भी कई बार परेशानी बढ़ा देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा आसानी से पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

डिश वॉश

कपड़ों पर लगे तेल और चिकनाई के निशान को हटाने के लिए बर्तन धोने वाले डिश वॉश की कुछ बूंदें दाग वाली जगह पर डालकर थोड़ी देर रगड़ें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धोएं। एक से दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से दाग जल्दी ही साफ हो जाएगा।

household tips,household tips in hindi,home remedies,remove stains from clothes ,होम टिप्स, होम टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग, कपड़ों की सफाई

नमक

कपड़ों पर सिरप गिर जाने पर उसपर थोड़ा नमक लगाकर रगड़ें। बाद में कपड़े को सर्फ से धो लें। ऐसा कम से कम 2 बार करने से दाग साफ हो जाएगा।

नींबू

कपड़ों पर अचार का दाग लगने पर एक नींबू को काट कर प्रभावित जगह पर रगड़ें। फिर सर्फ या साबुन लगाकर कपड़े को धोएं।

household tips,household tips in hindi,home remedies,remove stains from clothes ,होम टिप्स, होम टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग, कपड़ों की सफाई

सिरका

कपड़ों पर पड़े टमाटर के दाग को छुड़वाने के लिए सिरका फायदेमंद होता है। इसके लिए दाग वाली जगह पर सिरका लगाकर कपड़े को करीब 30 मिनट सिरके में डुबोएं। बाद में दाग को रगड़ते हुए पानी से धो लें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धोएं। एक से दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से दाग जल्दी ही साफ हो जाएगा।

डिटर्जेंट

चाय और कॉफी के जिद्दी दाग छुड़वाने के लिए कपड़े पर डिटर्जेंट डालकर रगड़ें और करीब 10 मिनट तक कपड़े को डिटर्जेंट में डुबोएं। फिर उसके बाद कपड़े को 5 मिनट तक गर्म पानी में डुबोएं। बाद में इसे ताजे पानी से धो लें। इसी तरह कपड़े पर पड़े सूखी मिट्टी के निशान छुड़वाने के लिए थोड़े से पानी में डिटर्जेंट मिक्स करें। तैयार पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर ब्रश की मदद से रगड़ें। दाग जल्दी ही साफ हो जाएगा।

हेयर स्प्रे

अक्सर काम करते समय कपड़ों पर इंक यानी स्याही लग जाती है। इसे छुड़वाने के लिए दाग वाले हिस्से पर थोड़ा सा हेयर स्प्रे डालकर रगड़ें। फिर इसे गर्म पानी से धोएं।

ये भी पढ़े :

# इस समय बहुत पसंद की जा रही हैं ऑनलाइन शॉपिंग, जरूर रखें इन बातों का ध्यान

# दैनिक जीवन की जरूरी वस्तु हैं टूथब्रश, जानें किस तरह करें इसका चुनाव

# कहीं कॉकरोच तो नहीं ला रहे आपके घर में बीमारियां, छुटकारा पाने के लिए आजमाए उपाय

# इन आसान तरीकों की मदद से फलों को रखें लंबे समय तक ताजा

# क्या आपकी क्रॉकरी में भी पड़ चुके हैं पीले निशान, आजमाए ये घरेलू उपाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com