कपड़ों से ग्रीस के दाग हटाना हुआ आसान, ले इन बेहतरीन उपायों की मदद

By: Ankur Mon, 13 May 2019 5:18:11

कपड़ों से ग्रीस के दाग हटाना हुआ आसान, ले इन बेहतरीन उपायों की मदद

अक्सर देखा जाता है कि किचन में काम करते समय इलेक्ट्रिक आइटम पर लगी ग्रीस कपड़ों पर लग जाती हैं और काफी मशक्कत के बाद भी साफ़ नहीं होती हैं। इस वजह से कपडे खराब हो जाते हैं और कपड़ों का नुकसान होता हैं। इसके लिए लोग अपने कपड़ों को बाहर से धुलवाते हैं जो बहुत महंगा पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो बेहद आसान हैं और सस्ते भी। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में की किस तरह से कपड़ों से ग्रीस के दाग हटाए जाए।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को दाग लगे हुए हिस्‍से पर छिड़क कर 20 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से उसे रगड़ कर साफ कर दें।

सिरका

नींबू और सिरके का घोल कपड़ों से दाग हटाने का अच्‍छा तरीका है। शर्ट या मोजे से ग्रीस का दाग साफ करने के लिये कुछ बूंद सिरके की कपडे़ पर 10 मिनट के लिये छोड़ दें। फिर उसे रगडे़। आप सिरके के साथ नमक का भी प्रयोग कर सकती हैं।

grease stain marks on clothes,home remedies to remove grease,cleaning tips ,कपड़ों की सफाई, ग्रीस के धब्बों की सफाई. घरेलू उपाय, कपड़ो पर लगे ग्रीस के धब्बे

टैल्‍कम पाउडर

दाग को रगडने से दाग और ज्‍यादा फैल जाएगा। दाग पर टैल्‍कम पाउडर या बेबी पाउडर लगा कर तब तक रगड़े जब तक कि वह छूट ना जाए।

नमक

1 चम्‍मच नमक को चौथाई भाग शराब के साथ मिक्‍स करें। इस घोल को ग्रीस लगे दाग पर रगडे़।

कार्नस्‍टार्च

टैल्‍कम पाउडर की ही तरह आप कार्नस्‍टार्च का भी प्रयोग कर सकते हैं। कार्नस्‍टार्च को कपडे़ पर डाल कर 20 मिनट तक रखें और रगड़ कर साफ करें। इसके बाद आप डिटर्जेंट का प्रयोग करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com