घर की सफाई में ले इन ट्रिक्स की मदद, बचेगा आपका बहुत समय

By: Ankur Thu, 25 Oct 2018 2:48:21

घर की सफाई में ले इन ट्रिक्स की मदद, बचेगा आपका बहुत समय

कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला हैं और इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। घरों में साफ़-सफाई का कार्यक्रम बड़े जोर-शोर से जारी हैं और साफ़-सफाई होनी भी चाहिए क्योंकि साफ-सुथरा घर हो तो सेहत भी अच्छी बनी रहती हैं। लेकिन इस साफ़-सफाई में महिलाओं का काफी समय निकल जाता हैं। ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसे ट्रिक्स को अपनाने की जिसकी वजह से साफ़-सफाई भी अच्छे से हो और समय भी कम लगे। आज हम आपको सफाई से जुडी कुछ ऐसी ही ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।

* शटर की सफाई

शटर की सफाई करना सबसे मुश्किल काम होता है। कम समय में इसका साफ करने के लिए आप हाथों में जुराबें डालकर सफाई करें। इससे यह अच्छी तरह साफ भी हो जाएगी और समय भी बच जाएगा।

* बेकिंग डिशेस

बेकिंग डिशेस को साफ करने के लिए एल्युमीनियम फॉयल का इस्तेमाल करें। इससे यह अच्छी तरह साफ हो जाएगा।

* पीतल के बर्तन

पीतल के बर्तनों की सफाई करने के लिए साबुन की बजाए कैचअप का इस्तेमाल करें। कैचअप से साफ करने पर पीतल के बर्तन जल्दी साफ हो जाते है।

diwali special,household tips,home cleaning tips,home tricks,cleaning tricks ,दिवाली स्पेशल, घर की सफाई, साफ़-सफाई, सफाई टिप्स, सफाई ट्रिक्स, शटर की सफाई, बेकिंग डिशेस, पीतल के बर्तन

* खिड़कियों की सफाई
बेकिंग सोडा और सिरके को मिक्स करके उसे खिड़कियों पर डालकर 15 मिनट तक छोड़ें दें। इसे बाद इसे साफ करें। आप खिड़कियों में नई चमक आ जाएगी।

* टॉयलेट की सफाई

टॉयलेट पेपर में सिरका लगाकर उसे कुछ देर के लिए सीट पर लगा दें। अब इसे निकाल कर पानी से साफ करें। इससे आपकी टॉयलेट नई जैसी दिखने लगेगी।

* स्टेनलेस स्टील

स्टेनलेस स्टील की चीजें जैसे फ्रिज, माइक्रोवेव आदि को साफ करने के लिए इन पर शेविंग क्रीम लगाएं। इससे इनके उपर लगे दाग-धब्बे भी साफ हो जाएंगे।

* सॉफ्ट फर्नीचर की सफाई

सॉफ्ट फर्नीचर को जल्दी साफ करने के लिए हाथों में रबड़ के दस्तानें पहनें। इसके बाद फर्नीचर को साफ करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com