इस तरह करें सफेद जूतों की सफाई, बनी रहेगी उनकी चमक
By: Ankur Mon, 06 May 2019 7:36:11
आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग होते है जिन्हें केवल सफ़ेद जूते ही पसंद आते हैं और वे चाहते है कि उनके जूतों की चमक हमेशा बनी रहे। लेकिन यह थोडा मुश्किल हो जाता है क्योंकि समय के साथ सफ़ेद जूतों की चमक फीकी पड़ने लग जाती है और उनमें पीलापन आने लग जाता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती है कुछ ऐसे तरीकों की आजमाने की जूतों को बिना नुकसान पहुंचाए उनकी सफेदी को बनाए रखें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।
बेकिंग सोडा
आप बेकिंग सोडे की मदद से मोजे और जूते दोनों ही ब्लीच कर सकते हैं। डिटर्जेंट के घोल में बेकिंग सोडा मिक्स करें और फिर उससे जूते में लगी मैल को किसी साफ स्पंज से साफ करें। फिर जूतों को सूरज की रौशनी में सुखाएं।
नींबू
अगर आपके पैरों से पसीना ज्यादा आता है तो, जूतों को साफ करते वक्त पानी के घोल में नींबू का रस मिलाएं। नींबू एक ब्लीचिंग एजेंट है, वह जूतों से गंदगी को साफ करेगा और उसमें खुशबू भी भरेगा। आप चाहें तो पानी के घोल में थोड़ा सा नमक भी मिक्स कर सकते हैं।
गीला स्पंज
अपने सफेद जूतों को गीले स्पंज से पोछें। इससे जूतों पर गहरे निशान कभी नहीं पडे़गें और जो धूल आपके जूतों को पीला बनाती है वह भी नहीं रहेगी। आप घर पर डिटर्जेंट को गीले स्पंज के साथ प्रयोग कर सकते हैं।
डिटर्जेंट
जूते को अगर डिटर्जेंट वाले घोल में डाल कर कुछ देर रख दिया जाए और बाद में उसे स्क्रब कर के साफ किया जाए तो उस पर से दाग साफ हो जाएंगे।