घर की साफ़-सफाई करना होगा अब आसान, आजमाकर देखें ये खास टिप्स

By: Ankur Mon, 01 Apr 2019 3:40:58

घर की साफ़-सफाई करना होगा अब आसान, आजमाकर देखें ये खास टिप्स

हर महिला की चाहत होती है कि उसका घर हमेशा साफ़-सुथरा रहे और इसके लिए वह दिनभर खूब मेहनत करती हैं। लेकिन महिला के सामने यह परेशानी रहती है कि यह साफ़-सफाई करना बहुत मुश्किल होता है और इसमें बहुत लम्बा समय व्यर्थ हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी साफ़-सफाई को आसान बनाने में आपकी मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* किचन के फर्श को ब्लीचिंग पाउडर और सिरके से साफ़ करे।

* यदि घर के नलों पर सफेदी चढ़ गई है ,तो उस पर टूथपेस्ट रगड़ कर छोड़ दे इससे सफेदी धीरे धीरे हट जायेगी।

house cleaning tips,cleaning tips ,घर की साफ़-सफाई, साफ़-सफाई के टिप्स, क्लीनिंग टिप्स, किचन टिप्स

* घर में चीटियों को दूर करने के लिए पानी में नमक डालकर पौछा करने से लाभ होता है।

* घर के सोफे , मोटे गद्दों पर बेसिग सोडा डाल कर थोड़ी देर छोड़ दे , फिर इस पर वेक्यूमक्लीन कर दे।

* रबड़ के खिलौनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. उसके बाद साफ पानी से उन्हें धो लें।

* यदि चादर पर धूल छा रही है तो उसे साफ़ करने के लिए अपने हाथों को थोड़ा गीला कर के कपड़े पर फेर दें और फिर उस पर जल्दी से ब्रश लेकर हलके हाथो से साफ़ करे। इससे हलकी फुलकी धूल हट जायेगी।

house cleaning tips,cleaning tips ,घर की साफ़-सफाई, साफ़-सफाई के टिप्स, क्लीनिंग टिप्स, किचन टिप्स

* यदि आप के घर में मेटल का डस्टबिन है तो आप आसानी से मेटल के कूड़ेदान की दुर्गंध समाप्त करने के लिए उसमें पुराने अखबार डाल कर आग लगा सकते है । इससे त्काल दुर्गंध ख़त्म हो जायेगी।

* फ़िर्ज की बदबू दूर करने के लिए उसमे नीबू और संतरा काट कर रखे जिससे फ़िर्ज में मौजूद बदबू ख़त्म हो जायेगी और पूरा फ़िर्ज महक जाएगा।

* कांच के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे साफ करने के लिए रीठे के पानी का इस्तेमाल करे।

* यदि घर में मार्बल का फर्श है तो उसे साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी में नर्म कपड़े से पोछा लगाकर मार्बल की सफाई की जा सकती है।इससे मार्बल पीला भी नही पड़ता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com