गर्मियों के दिनों में घर को बैक्टीरिया मुक्त रखने के लिए आजमाए ये उपाय
By: Ankur Thu, 25 Apr 2019 08:24:04
गर्मियों के दिनों की शुरुआत हो चुकी हैं और इन दिनों में सबसे मुश्किल काम होता है बिमारियों से बचे रहने का। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में घरों में साफ़-सफाई के बाद भी बैक्टीरिया पनपने लगता है जिसकी वजह से घर में बीमारियाँ फैलने लग जाती है और सेहत ख़राब होने लगती हैं। ऐसे में घर को बैक्टीरिया से मुक्त रखना बहुत जरूरी होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप घर को बैक्टीरिया मुक्त रख सकते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
* विनेगर
बाथरूम फ्लोर के अलावा इससे दरवाजे की कुण्डी, नल, बाथरूम, वाश बेसिन, टब, बाल्टी, नहाने का मग आदि पर भी प्रतिदिन विनेगर लगाएं और फिर पानी से साफ करें।
* नीम ऑयल
बैक्टीरिया दूर करने के लिए नीम ऑयल बहुत फायदेमंद है। आप किचन की सफाई के लिए 1 चम्मच नीम के तेल में 1 कप पानी मिलाकर किचन की सफाई के लिए इस्तेमाल करें।
* क्लीन्ज़र
रसोईघर के सिंक को साफ़ रखने के लिए एंटीबैक्टीरियल क्लीन्ज़र को प्रयोग में लाएं। सिर्फ पानी से सफाई करने से बैक्टीरिया नहीं मरते। इन्हे मारने के लिए ब्लीच व क्लीन्ज़र का इस्तेमाल आवश्यक है।