दिवाली पूजन में थाली का विशेष महत्व, इसे सजाने के आईडिया ले यहाँ से
By: Ankur Mundra Fri, 02 Nov 2018 4:00:53
दिवाली का त्योहार आ चुका हैं और सभी चाहते है कि उनके घरों में इस त्योहार के साथ खुशियों का आगमन भी हो। इसके लिए महिलाऐं घर की साफ़-सफाई अच्छे से करती है और माँ लक्ष्मी के पूजन के विशेष आयोजन किये जाते हैं। जैसा कि आप जानते है कि पूजन में थाली का विशेष महत्व होता हैं। इसलिए थाली को सजाना भी बेहद जरूरी होता हैं। आज हम आपके लिए पूजन की थाली से जुड़े कुछ आईडिया लेकर आए हैं, जिनकी मदद लेकर आप थाली की अच्छे से सजावट कर सकते हैं. तो आइये डालते है एक नजर इन खूबसूरत पूजन थालियों पर।