खाने के अलाव भी कई काम आता है आलू , जानें किस तरह बनाता है ये मुश्किलों को आसान

By: Ankur Mundra Fri, 15 Mar 2019 12:02:24

खाने के अलाव भी कई काम आता है आलू , जानें किस तरह बनाता है ये मुश्किलों को आसान

हमारे देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला आहार है आलू। जिसका इस्तेमाल स्नैक्स, पराठे, सब्जी आदि के तौर पर किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि आलू सिर्फ आहार के तौर पर ही काम में नहीं लिया जाता है बल्कि इससे आपके कई मुश्किल काम को आसान बनाया जा सकता हैं। जी हाँ, आलू को आहार के अलावा भी कई तरह से काम में लिया जा सकता हैं। आज हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आलू की मदद से आसान बनाया जा सकता हैं।

* टूटे हुए कांच को उठाने मे

टूटे हुए कांच के टुकड़े उठाना मुश्किल होता है। इसके लिए आलू का प्रयोग किया जा सकता है। इसके आलू को काट ले फिर इसे जमीन के उस जगह पर रगड़िये जहा प कांच के टुकड़े हुए है, इससे आपको कांच उठाने मे आसानी होगी।

different uses of potato,potato in house ,आलू, आलू के उपयोग, आलू के घरेलू उपाय, आलू के काम

* टाइल्स की सफाई मे

अक्सर हमारी रसोई के टाइल्स गंदे हो जाते है जिनकी सफाई के लिए हम कई तरह के डिटर्जेंट से बने उत्पाद का इस्तेमाल भी करते है पर इनसे से अच्छी सफाई नहीं हो पाती है इसके लिए भी हम आलू का प्रयोग कर सकते है। आलू के टुकड़े कर के टाइल्स पर रगडिये देखे की आलू की मदद से आपको कम मेहनत में ज्यादा फायदा मिलेगा।

* जंग छुड़ाने मे

आलू मे ऑक्जेलिक एसिड होता है जो की जंग मे सहायक है। इसके लिए आलू को काट के जहां पर जंग लगी है वह पर रगड़ दीजिये। जंग का नामोनिशन तक नहीं रहेगा।

different uses of potato,potato in house ,आलू, आलू के उपयोग, आलू के घरेलू उपाय, आलू के काम

* कांच की सफाई मे

आलू कांच की सफाई भी अच्छे से कर सकता है। कांच जल्दी गंदे होते है, इसके लिए हम अखबार का इस्तेमाल करते है। लेकिन एक बार हमे आलू का प्रयोग करे। इसके लिए आलू के छोटे छोटे टुकड़े कर ले फिर इसे वहा पर काम मे ले जहा से कांच गंदा हो रहा है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com