लकड़ी के फर्नीचर को आसानी से चमकाए इन चीजो के इस्तेमाल से, जाने

By: Kratika Mon, 25 Sept 2017 2:51:23

लकड़ी के फर्नीचर को आसानी से चमकाए इन चीजो के इस्तेमाल से, जाने

घर को मॉडर्न लुक देने के लिए जरुरी है कि फर्नीचर को भी नया लुक दिया जाए। रोजमर्रा की धूल और बच्चों की शरारतों के बीच फर्नीचर को नया बनाये रखना कठिन होता है। अत: इन्हें नया बनाये रखने के लिए आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में मालूम होना चाहिए, जिससे आपका फर्नीचर अच्छा और अनोखा दिखे। आइए जानें कि पुराने फर्नीचर को नया कैसे बनाया जा सकता है। तो आइये, जानते हैं इन उपायों के बारे में।

cleaning tips of wooden furniture,wood furniture cleaning items,things used to clean furniture,household

# खरोचें कवर करें : पुराने लकड़ी के फर्नीचर पर खरोचें आ जाती हैं। गहरे रंग के लकड़ी के फर्नीचर के लिए खरोचों पर पिसी हुई कॉफ़ी लगायें। 10 मिनिट तक इंतज़ार करें तथा फिर नरम और सूखे कपड़े से पोंछ दें। हलके रंग के फर्नीचर के लिए पिसी हुई अखरोट के चूर्ण का उपयोग करें।

# चाय और काफी के दाग : आप जानते हैं कि लकड़ी से चाय और कॉफी के धब्बों को दूर करना कितना कठिन होता है। कैनोला ऑयल और विनेगर से ये दाग आसानी से साफ हो जाते हैं। एक चौथाई तेल में तीन चौथाई विनेगर मिलाएं। सूती कपड़े की सहायता से इस घोल को फर्नीचर पर लगाएं।

# मिनिरल ऑयल और नींबू
: मिनिरल ऑयल में नींबू का रस मिलाएं। पहले फर्नीचर को सूखे कपड़े से पोछ लें और फिर इस घोल में डिप करके फर्नीचर पर इसे लगाएं। थोड़ी देर सूखने के बार इस घोल को कम से कम तीन बार फर्नीचर पर लगाएं। सूखने के बाद चमक देखने लायक होगी।



cleaning tips of wooden furniture,wood furniture cleaning items,things used to clean furniture,household

# ब्लीच का उपयोग : एक बाल्टी गर्म पानी लें। इसमें एक चौथाई कप ब्लीचिंग पावडर मिलाएं। इससे प्लास्टिक कुर्सी को घिसें तथा सूखे कपड़े से पोंछ दें। आपको तुरंत ही चमत्कार दिखाई देगा।

# पेट्रोलियम जेली
: वैसलीन जैसी पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी फर्नीचर को चमकाने में मददगार हो सकता है। पेट्रोलियम जेली को फर्नीचर पर लगाएं और पानी के हल्के छींटे डालकर कपड़े से साफ करें। लकड़ी पर लगे दाग को छुड़ाने में भी यह मददगार हो सकती है।

# मायोनीज़
: मायोनीज़ न सिर्फ पास्ता को लज्जतदार बनाता है बल्कि लकड़ी को भी चमकाता है। लकड़ी पर लगे हल्के दाग छुड़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़े में मायोनीज़ लें और दाग पर इसे मलें, दाग अपनेआप छूट जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com