कर रहे है फ्रिज की साफ-सफाई, इन आसान तरीकों से चमकाए

By: Ankur Wed, 24 Oct 2018 9:35:47

कर रहे है फ्रिज की साफ-सफाई, इन आसान तरीकों से चमकाए

दिवाली का त्योहार नजदीक आ चुका हैं और घरों में साफ-सफाई का दौर जारी है। साफ-सफाई के इस अभियान में जब बात फ्रिज की आती हैं तो बड़ा झंझट का काम लगता हैं। क्योंकि फ्रिज की साफ-सफाई में बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती हैं, नहीं तो सफाई के बाद भी उसकी बदबू दूर नहीं होती हैं। इसके लिए फ्रिज की सफाई अच्छे से होना बहुत जरूरी हैं। आज हम आपके लिए कुछ आसन तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका फ्रिज चमक जाएगा और उसकी बदबू भी बड़ी आसानी से दूर हो जाएगी। तो आइये जानते है फ्रिज की सफाई से जुड़े इन तरीकों के बारे में।

* फ्रिज करें खाली

सबसे पहले फ्रिज को खाली करें। उसमें मौजूद सभी फलों और सब्जियों को बाहर निकाल दें। इससे फ्रिज के अंदर की सफाई करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी।

* बेकिंग सोडा

फ्रिज से बदबू आना बेहद आम समस्या है। इसको दूर करने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें। जब आप फ्रिज की सफाई कर रही हो उस समय एक नर्म कपड़े में थोड़ा सा सोडा और पानी मिला कर अच्छे से सफाई करें। ऐसा करने से कुछ ही समय में बदबू आनी बंद हो जाएगी।

household tips,refrigerator cleaning tips,easy ways to clean,refrigerator,salt,baking soda,Lemon,paper ,फ्रिज की साफ-सफाई, आसान तरीके, फ्रिज की देखभाल, बेकिंग सोडा, नमक, नींबू, अख़बार

* नमक

फ्रिज की सफाई करते समय नमक का इस्तेमाल करें। सबसे पहले एक कटोरी में पानी लें उसको हल्का सा गर्म करें। अब उस पानी में नमक डालकर मिलाएं। इसके बाद एक कपड़े को उस पानी में डुबोकर फ्रिज को अंदर से अच्छी तरह से पोंछ लें। सफाई करने के बाद कुछ समय के लिए फ्रिज को खुला रहने दें।

* नींबू

सफाई के बाद फ्रिज में हर समान को ढक कर रखें। इससे खाने की स्मैल दूसरी चीजों में नहीं जाएगी। इसके अलावा फ्रिज में हमेशा आधा नींबू काटकर रखें इससे फ्रिज में से कोई दुर्गंध नहीं आएगी।

* अखबार

कई बार फ्रिज मे बर्फ जमने लगती है उसको हटाने के लिए कुछ महिलाएं चाकू का इस्तेमाल करती है। ऐसा करने से फ्रिज को नुकसान भी हो सकता। अगर फ्रिज जमा हो जाए तो फ्रिज को बंद कर दें। जब बर्फ निकल जाएं तो उसको अखबार से साफ कर दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com