एक साधारण वैसलीन कर सकती है कई काम, जानकर रह जाएँगे हैरान

By: Ankur Sat, 20 Oct 2018 11:28:46

एक साधारण वैसलीन कर सकती है कई काम, जानकर रह जाएँगे हैरान

सर्दियों का समय आने को हैं और इन दिनों में सबसे ज्यादा जो ब्यूटी प्रोडक्ट काम में लिया जाता हैं वो है वैसलीन। फटी हुई त्वचा और होंठों को सुरक्षा देने वाली वैसलीन इसके अलावा भी बड़े काम की चीज हैं। जी हाँ, रोजमर्रा की जिंदगी में हुई कई परेशानियों का इलाज वैसलीन की मदद से किया जा सकता हैं। आज हम आपको वैसलीन के कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से कई काम निकाले जा सकते हैं। तो आइये जानते है इस वैसलीन के उपयोग के बारे में।

* सीडी स्क्रैचेस उतारें

सीडी या डीवीडी स्क्रैचेस आने से वह ठीक से नहीं चल पा रही है तो इस पर वैसलीन अप्लाई करें। ऐसा दो -तीन बार करें। ऐसे हर बार इसे क्लीन करें। इससे सीडी और डीवीडी अच्छे से चलेगी।

* खराब हुई जीप पर लगाएं

अगर जीप खराब हो गई है तो इसपर थोड़ी सी वैसलीन अप्लाई करें। वैसलीन के ग्रीसी नेचर की वजह से जीप अच्छे से काम करने लगेगी।

* लेदर शूज की चमक बढ़ाएं

लेदर शूज या किसी अन्य फुटवियर पर किसी तरह के स्क्रैचेस आ गए है तो उस पर वैसलीन लगाएं। इससे सारे निशान गायब हो जाएंगे।

household tips,vaseline tips,vaseline use,vaseline works ,वेसलिन टिप्स, वेसलिन के उपयोग, वेसलिन के उपाय, बेस्ट ट्रिक्स

* आर्टिफिशयल ईयरिंग्स की एलर्जी

कई लोगों के कान बड़े सेंसेटिव होते हैं। जब वह आर्टिफिशयल ईयरिंग्स पहनते है तो कानों में इरिनेशन होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ईयरिंग्स पहनने से पहले कानों पर वैसलीन लगा लें।

* रिंग निकालने के लिए

अगर उंगली में रिंग्स फंस गई है और वह निकल नहीं रही है तो ऐसे में पहले उंगली पर वैसलीन लगाएं और फिर धीरे-धीरे मूव करने की कोशिश करें। रिंग्स आसानी से निकल जाएगी।

* पेंट के रंग से बचाएं रखें

दरवाजों पर पेंट कर रहे है तो पहले नॉब पर वैसलीन लगाएं। ग्रीसी होने की वजह से अगर नॉब पर पेंट भी गिरेगा तो वह खराब नहीं होगा और आसानी से साफ हो जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com