ट्रिप को आसान बनाने के लिए जरूरी हैं सही ट्रेवल बैग का चुनाव

By: Kratika Fri, 19 June 2020 8:42:03

ट्रिप को आसान बनाने के लिए जरूरी हैं सही ट्रेवल बैग का चुनाव

ट्रैवल करना, खूबसूरत और रोचक जगह घूमना आखिर किसे पसंद नहीं है। मगर ट्रैवल करने के साथ ऐसी बहुत सारी बातें जुड़ी हैं जो आपको उससे पहले करनी होती है। इसी से जुड़ी है ट्रैवल पैकिंग। ट्रैवल के दौरान आपको किन चीजों की आवश्‍यकता पड़ सकती है। वह सब कुछ आप अपने ट्रैवल बैग के अंदर रख कर ले जाना चाहते है। मगर उससे पहले आपको अपने सामान और ट्रिप के आधार पर सही बैग का चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह की यात्रा में आपको किस तरह का बैग ले जाना चाहिए।

travel bags,choosing right travel bags,traveling tips,types of bags,travel,holidays,tourism ,ट्रेवल, टूरिज्म, ट्रेवलिंग बैग्स, हॉलीडेज

व्हिल्ड ट्रेवल बैग

एक समय था जब सूटकेस का ट्रेंड था। इन सूटकेस में सामान तो खूब आ जाता था। मगर, जब इन्‍हें उठाने की बारी आती थी तो यह कसरत जैसा हो जाता था क्‍योंकि इनमें पहिए नहीं लगे होते थे। आजकल बाजार में पहियों वाले वील्‍ड बैग आने लगे हैं। बेस्‍ट बात यह है कि इनमें कई तरह के साइज़ आपको मिल जायेंगे।

ऑर्गेनाइजर्स

अगर आप चाहती हैं कि जिस तरह घर पर आप अपना सारा सामान ऑर्गेनाइज करके रखती हैं उसी तरह जब आप बाहर जाएं तो भी आपका सामान ऑर्गेनाइज हो तो आपको इसके लिए कुछ ऑर्गेनाइजर बैग्‍स भी खरीद कर रखने चाहिए। ऑर्गेनाइजर बैग्‍स छोटे बड़े कई साइज में आते हैं इससे जब आप ट्रैवल कर रही होती हैं तो आपको कोई भी चीज खोजने में टाइम वेस्‍ट नहीं करना होता है

travel bags,choosing right travel bags,traveling tips,types of bags,travel,holidays,tourism ,ट्रेवल, टूरिज्म, ट्रेवलिंग बैग्स, हॉलीडेज

डफल बैग्‍स

अगर आप केवल 2-3 दिन के लिए ही घर से बाहर जा रहे है तो आपको डफल बैग्‍स यूज करने चाहिए। इन बैगस में आपका जरूरत भर का सामान आ जाता है और साथ ही इन्‍हें कैरी करने में भी आसानी रहती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि अगर ट्रिप के दौरान आपको कुछ भारी-भरकम सामान ले जाना है तो इस तरह के बैग्‍स आपके लिए किसी काम के नहीं होते हैं क्योंकि इन्‍हें आपको कंधे पर ही टांगना होता है।

ट्रैकिंग बैग्‍स

अगर आपको ट्रैकिंग करना या फिर एडवेंचर करना पसंद हैं तो आपको ट्रैकिंग बैग्‍स लेने चाहिए। इन बैग्‍स की खासियत होती हैं कि यह आप आसानी से अपने कंधों पर टांग सकती हैं और जब मन चाहे पहियों पर इन्‍हें खींच भी सकती हैं। अगर आप यह बैग ले रही हैं तो साथ में ऑर्गेनाइजर बैग्‍स जरूर लें क्‍योंकि इन बैग्‍स में आपको सामान सेट करने में ऑर्गेनाइजर बैग्‍स से काफी मदद मिलेगी।

travel bags,choosing right travel bags,traveling tips,types of bags,travel,holidays,tourism ,ट्रेवल, टूरिज्म, ट्रेवलिंग बैग्स, हॉलीडेज

हैंड बैग

महिलाएं कहीं भी जाएं अपने साथ हैंड बैग रखना नहीं भूलतीं और यह जरूरी भी है। अगर आप ट्रैवल कर रही हैं तो अपने साथ थोड़ा बड़ा हैंडबैग रखें। इससे आप अपने साथ ज्‍यादा सामान कैरी कर पाएंगी। आप अपनी कीमती चीजों को ट्रैवल बैग्‍स में रखने की जगह अपने हैंड बैग में रखें। इससे वह सेफ रहेंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com