जा रहे हैं पहली बार फ्लाइट का सफ़र करने, ये जरूरी बातें बनाएगी इसे आरामदायक

By: Ankur Fri, 21 June 2019 11:27:29

जा रहे हैं पहली बार फ्लाइट का सफ़र करने, ये जरूरी बातें बनाएगी इसे आरामदायक

आजकल के समय में सभी जल्दी पहुँचने के किए फ्लाइट का सफ़र करते हैं। पहले के समय में ज्यादा सफ़र ट्रैन या बस से किया जाता था, लेकिन आजकल फ्लाइट का सहारा लिया जाता हैं। क्योंकि फ्लाइट की मदद से मीलों का सफ़र कुछ ही समय में तय हो जाता हैं। अगर आप भी पहली बार फ्लाइट का सफ़र करने जा रहे हैं और चिंतित है कि सब कैसे होगा। तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपकी फ्लाइट का पहला सफ़र बड़ा आरामदायक और चिंतामुक्त रहेगा। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* फ्लाइट में जाने से पहले इंटरनेट पर अपना शेड्यूल चेक कर लें। इससे डिपार्चर के समय होने वाले बदलाव के लिए आप पहले ही तैयार रहेंगे। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि फ्लाइट लेने से करीब 2 घंटा पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं।

* हवाई यात्रा करने से पहले फ्लाइट टिकट का प्रिंट जरूर निकलवा लें। इसके अलावा पासपोर्ट, पैन कार्ड और वोटर कार्ड भी साथ में रखें।

* किसी भी एयरलाइंस की फ्लाइट में सफर करने से पहले वहां के बैगेज रूल्स पहले से ही जान लें। फ्लाइट में आप सिर्फ एक छोटा बैग अपने साथ रख सकते हैं। इसलिए उसमें एक्स्ट्रा नहीं बल्कि सिर्फ जरूरत का सामान ही रखें।

* फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले एयरहोस्टेज आपको कुछ इंस्ट्रक्शन देगी। उसे ध्यान से सुने और जरूरत पड़ने पर फॉलो करें।

first time flying in flight,things to be keep in mind,holiday trip,traveling tips ,फ्लाइट का सफ़र, हॉलिडे ट्रिप, पहला सफ़र, ट्रेवलिंग टिप्स

* अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर लगे साइनबोडर्स को फॉलो करें और बैगेज काउंटर से बैग लें।

* एयरपोर्ट परिसर या फ्लाइट में कुछ परेशानी होने पर घबराएं नहीं, वहां मौजूद ग्राउंड स्टाफ या अन्य कर्मचारियों से बेझिझक मदद लें।

* फ्लाइट में सफर के दौरान खूब पानी पीएं ताकि आपके शरीर में पानी की कमी ना हो। इसके अलावा फ्लाइट में भूख लगने पर लाइट स्नैक्स ही लें जैसे कि नट्स और ड्राई फ्रूट्स।

first time flying in flight,things to be keep in mind,holiday trip,traveling tips ,फ्लाइट का सफ़र, हॉलिडे ट्रिप, पहला सफ़र, ट्रेवलिंग टिप्स

* फ्लाइट में सफर के दौरान खूब पानी पीएं ताकि आपके शरीर में पानी की कमी ना हो। इसके अलावा फ्लाइट में भूख लगने पर लाइट स्नैक्स ही लें जैसे कि नट्स और ड्राई फ्रूट्स।

* प्लेन के लैंड होते ही आप सीट बेल्ट खोलें और टर्मिनल पर पहुंचकर डिस्प्ले में अपनी फ्लाइट डिटेल देखने के बाद मूविंग बेल्ट की ओर जाएं। इसके बाद आप वहां अपने बैग का स्टिकर देखकर उसे लें।

* हवाई यात्रा के समय अपनी पर्सनल चीजें भी कैरी करना बिल्कुल न भूलें। खासतौर पर अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और नियमित दवाई लेते हैं, तो अपने हैंड बैंग में कुछ जरूरी दवाइयां जरूर रखें।

* कई फ्लाइट्स में आपको खाना और अन्य चीजों के लिए पेमेंट क्रेडिट कार्ड से ही करना होगा। इसलिए यात्रा के दौरान अपने क्रेडिट और डेबिट काड भी जरूर रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com