अगर आपको भी है सेल्फी लेने के शौक, तो एक बार इसे जरुर पढ़ ले

By: Sandeep Gupta Tue, 06 Feb 2018 5:31:08

अगर आपको भी है सेल्फी लेने के शौक, तो एक बार इसे जरुर पढ़ ले

क्या आप भी सेल्फी लेने के शौकीन हैं। अगर हां तो यह खबर आपको चौंका देगी और शायद शौक भी पीछे छूट जाए। अगर किसी का दिन भर में तीन से ज्यादा सेल्फी लिए बिना मन नहीं भरता तो वह एक बीमारी या संक्रमण का शिकार है। दरअसल, यह दावा लंदन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी और तमिलानडु की त्यागराजार स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपनी रिसर्च में किया है। यह रिसर्च इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड अडिक्शन में प्रकाशित की गई है।

हो गया है 'सेल्फाइटिस'


शोधकर्ताओं ने रिसर्च में सेल्फी से जुड़े इस डिसऑर्डर को 'सेल्फाइटिस' का नाम दिया है। रिसर्च करने वाले नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के मार्क ग्रिफिथ के मुताबिक, बीमारी का पता लगाने के लिए उन्होंने दुनिया का पहला 'सेल्फाइटिस बिहेवियर स्केल' भी तैयार किया है। अपनी तरह के इस अनूठे बिहेवियर स्कूल को 200 लोगों के फोकस ग्रुप और 400 लोगों पर सर्वे के बाद बनाया गया है। उनके मुताबिक, ज्यादा सेल्फी लेने वालों की आदतें काफी हद तक नशेबाजी की तरह होने लगती हैं।

भारत में क्यों की गई रिसर्च


वजह-1: भारत में फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।
वजह-2: सेल्फी की वजह से होने वाली सबसे ज्यादा 60 फीसदी मौतें भारत में होती हैं।
मार्च 2014 से सितंबर 2016 के बीच दुनियाभर में 127 मौतें सेल्फी लेने के दौरान हुईं। इन 127 मौतों में से 76 मौतें अकेले भारत में हुईं।

सेल्फाइटिस को ऐसे पहचानें


अध्ययन के मुताबिक सेल्फाइटिस बीमारी के तीन स्तर होते हैं।
पहला : दिन में 3 सेल्फी लेने की आदत होना, लेकिन सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट न करना।
दूसरा : सेल्फी सोशल मीडिया में शेयर करना शुरू कर देना।
तीसरा : हर समय अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की कोशिश करना। ऐसे लोग दिन में कम से कम 6 फोटो पोस्ट करते हैं।

क्यों हो जाते हैं आदी

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि सेल्फाइटिस से ग्रस्त लोग ज्यादातर अपना आत्मविश्वास, मूड ठीक करने, अपनी यादें संजोने, खुद की स्वीकार्यता दिलाने और दूसरों से आगे रहने के लिए बार-बार सेल्फी लेते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com