इन बातों का ध्यान रख करें फुटवेयर्स की ऑनलाइन खरीदी

By: Priyanka Thu, 23 Apr 2020 6:00:22

इन बातों का ध्यान रख करें फुटवेयर्स की ऑनलाइन खरीदी

आज की लाइफस्टाइल में ये जरुरी है कि आपके फुटवियर भी काम के हो या फिर अपने सही नाप के हो, ताकि आपके लुक में कोई कमी ना आये। आजकल देखा जा रहा हैं कि लोग अपने फुटवेअर ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि लोगों को ऑनलाइन ज्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं। अगर आप भी अपनी ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन ही करती हैं तो फुटवेअर्स को ऑनलाइन खरीदने के पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। इससे आपको अपने परफेक्ट जूते, सैंडल और स्लीपर खरीदने में मदद मिलेगी।

tips to buy footwear online,online shopping tips,fashion tips,trendy footwear,buying footwear ,फैशन टिप्स, अगर ऑनलाइन खरीद रहीं है फुटवेयर्स तो ध्यान रखें इन बातों का , ऑनलाइन शौपिंग टिप्स

सही साइज का चुनाव

ऑनलाइन शूज लेते समय सबसे बड़ी समस्या आती है सही साइज की। इसलिए साइज से जुड़ी गाइडलाइन पर हमेशा ध्यान देना चाहिये। क्योकि हर ब्रांड के साथ देश के हिसाब से भी जूतों के साइज में फर्क होता है। इसके लिए हर ब्रांड की साइज नापने की जो गाइडलाइन होती है उसे ध्यान से पढ़ें।

पॉलिसी चेक

ऑर्डर करने से पहले रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी को भी अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें। जब आपको इस बात की तसल्ली रहती है कि शूज पसंद नहीं आने पर या साइज में अंतर होने पर आप उसे रिटर्न भी कर सकते हैं तो आप निश्चिंत होकर शॉपिंग कर पाते हैं।

tips to buy footwear online,online shopping tips,fashion tips,trendy footwear,buying footwear ,फैशन टिप्स, अगर ऑनलाइन खरीद रहीं है फुटवेयर्स तो ध्यान रखें इन बातों का , ऑनलाइन शौपिंग टिप्स

हाफ साइज

कई लोगों को फीट साइज फुल नंबर नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए पैर का साइज 6 न होकर साढ़े 6 नंबर होना। कई ऐसे ब्रैंड्स हैं जो हाफ साइज में भी फुटवेअर उपलब्ध करवाते हैं, इसलिए छोटा या बड़ा शू लेने की जगह इन ब्रैंड्स में से फुटवेअर चूज करें।

स्टाइल पर भी दे ध्यान

ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले एक बार अपने पसंद किये गए शूज़ का स्टाइल भी जरूर चेक कर ले। आपके पैरों को जिस तरह के जूते सूट करें और जो आपके लिए परफेक्ट हो वैसे ही स्टाइल के जूते खरीदें। हमेशा वही जूते खरीदें जिनमें आपको ज्यादा आराम मिले।

प्रॉडक्ट स्पेसिफिकेशन

ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप जो जूते खरीद रहे हैं उसका मटीरियल, ऊंचाई, आपके लिए कम्फर्टेबले है या नहीं। यदि आपके मन में उस प्रोडक्टेड को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आशंका हो रही है तो खरीदने से पहले कस्टमर केयर में बात करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com