'टाइगर जिंदा है' ट्रेलर : सलमान और कटरीना की केमिस्ट्री के साथ धमाकेदार एक्शन का तड़का
By: Kratika Tue, 07 Nov 2017 12:16:34
दर्शको का इंतज़ार हुआ ख़त्म और सामने आ गया है साल की बड़ी फ़िल्मों में से एक 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर। सलमान ख़ान और कटरीना कैफ 5 साल पहले कबीर ख़ान द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म 'एक था टाइगर' में नज़र आए थे और अब वो लेकर आये हैं इस फ़िल्म का सिक्वल जिसे अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और खूबसूरत लोकेशन्स आपको हैरान कर देंगी. वहीं फिल्म में सलमान का लुक और उनकी एक्टिंग को भी आप काफी पसंद करने वाले हैं।
जब से 'टाइगर जिंदा है' की घोषणा हुई है तब से यह फ़िल्म सुर्ख़ियों से उतरने का नाम नहीं ले रही। ऑस्ट्रिया, नाक्सोस और ग्रीस जैसी जगहों पर शूट हुई इस फ़िल्म की कुछ झलकियां पिछले कई दिनों से मेकर्स रिलीज़ कर रहे थे। बता दें, फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।