फिल्मों में इन सितारों ने किए है मुफ्त में काम

By: Kratika Thu, 02 Nov 2017 4:30:29

फिल्मों में इन सितारों ने किए है मुफ्त में काम

सितारों की कमाई को लेकर चर्चा तो अक्सर होती रहती है। इंडस्ट्री में होने के नाते सितारों के लिए कमाई के कई अवसर मौजूद रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई सितारे ऐसे है जिन्होंने किसी फिल्म में काम करने के लिए एक रुपया तक नहीं लिया। जी हाँ। बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने कुछ फिल्मों में फ्री में काम किया है। आपको बता दें कि यह कोई छोटे-मोटे एक्टर्स नहीं है बल्कि शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक का नाम शुमार हैं।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

शाहरुख खान

इन को ऐसे ही बादशाह नहीं कहा जाता है। एक्टिंग के साथ-साथ वे पैसे और प्रॉपर्टी के मामले में भी बहुत सोच समझकर चलते हैं। बिज़नेस माइंडेड होने के बावजूद किंग खान ने फिल्म 'भूतनाथ' के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। दीपिका ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत ॐ शांति ॐ शाहरुख़ खान के अपोजिट की थी और आपको बता दें कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई अमाउंट नहीं लिया था,क्यों कि वो इस बात से ही खुश थीं कि यह फिल्म शाहरुख खान के साथ है।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

शाहिद कपूर

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' एक अद्भुत फिल्म थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था मगर उन्होंने इसके लिए पैसे नहीं लिए थे। शाहिद इस बात से खुश थे कि निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उन्हें इस रोल के लिए चुना था।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

करीना कपूर

'दबंग-2' में करीना कपूर का आइटम नंबर 'फेविकोल से' आपको याद होगा। इस गाने को जनता ने बहुत पसंद किया था। ये सॉन्ग हिट साबित हुआ था लेकिन करीना ने इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया था।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने फिल्म 'बिल्लू बार्बर' के लिए कैमियो सॉन्ग किया था। फिल्म का गाना 'यू गेट मी रॉकिंग एंड रीलिंग' में उनका किरदार शाहरुख खान के लिए एक गिफ्ट के जैसा था।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

सोनम कपूर

ग्लैमरस अंदाज के चलते बॉलीवुड में सोनम कपूर ने अलग पहचान बनाई है। फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सोनम कपूर ने फीस के तौर पर महज 11 रुपये ही लिए थे। 11 रुपये भी शगुन के रूप में लिए थे।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

सलमान खान

सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा दिल वाला माना जाता है। कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें सलमान खान ने कैमियो का रोल निभाया मगर उसके लिए पैसे नहीं लिए। इनमें 'तीस मार खान', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' में कैमियो रोल किया था, जिसके लिए उन्होंने पैसे नहीं लिए थे।

shahrukh khan,deepika padukone,sonakshi sinha,priyanka chopra,sonam kapoor,Salman Khan,shahid kapoor,Kareena Kapoor,rani mukharjee

रानी मुख़र्जी

करण जौहर की दोस्त मानी जाने वाली रानी मुखर्जी ने फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' के लिए कोई अमाउंट चार्ज नहीं किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com