PHOTOS - टैटू की ये दीवानगी देख आप भी रह जाएंगे हैरान

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Nov 2017 1:15:11

PHOTOS - टैटू की ये दीवानगी देख आप भी रह जाएंगे हैरान

इन दिनों टैटू का क्रेज हर किसी के सिर पर चडकर बोल रहा है। जिसे भी देखों वो टैटू बनावने की इच्छा रखता है। युवाओं में टैटू की दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि यकीं नहीं होता कोई टैटू के लिए इतने दीवाने हो सकते हैं।

बता दे, सोशल मीडिया पर आजकल एक टैटू गर्ल ने खूब धमाल मचाया हुआ है। क्वींसलैंड की समर मैकनरनी नामक मॉडल टैटू की दीवानी है और इसकी दीवानगी टैटू को लेकर इस कदर है कि शरीर के हरेक हिस्से पर इस मॉडल ने टैटू करा रखा है। इन टैटूज़ के लिए उन्होंने करीब 15 लाख से ज्यादा खर्च किए और करीब 127 घंटे (यानी करीब 15 दिन पूरे) खर्च किए। समर की टैटू वाली कुछ बेहद खतरनाक तस्वीरों ने इंटरनेट की दुनिया में मानो आग लगा दी है।

टैटू से इनका प्यार साल 2015 में शुरू हुआ। समर अपने शरीर पर मजेदार टैटू की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। उनके शरीर का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा हो, जहां उन्होंने टैटू न बनवाया हो।

होश उड़ा देने वाली हैं समय की टैटू वालीं ये तस्वीरें।

tattoo girl,viral pics ,टैटू गर्ल

tattoo girl,viral pics ,टैटू गर्ल

tattoo girl,viral pics ,टैटू गर्ल

tattoo girl,viral pics ,टैटू गर्ल

tattoo girl,viral pics ,टैटू गर्ल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com