बर्थ डे स्पेशल: जानिए कैसे बने शाहरुख़ 'किंग ऑफ़ रोमांस'
By: Kratika Thu, 02 Nov 2017 11:55:47
हिंदी फ़िल्मों में रोमांस का ज़िक्र हो तो सबसे पहले शाहरुख़ खान का नाम
ज़हन में आता है। 'फौजी' और 'सर्कस' धारावाहिक से अभिनय करियर की शुरुआत
करने वाले शाहरुख़ ख़ान ने 'दीवाना' से हिंदी फ़िल्मों में शुरुआत की थी।
रोमांटिक फ़िल्मों से करियर शुरू करने के बावजूद दूसरे अभिनेता हिंदी
फ़िल्मों के रोमांस के बादशाह नहीं बन पाए, जबकि अपने शुरुआती करियर में
शाहरुख खान ने नकारात्मक भूमिकाए निभाई। 'डर ' और 'बाज़ीगर' जैसी फिल्मो में
नेगेटिव किरदार निभाने वाले शाहरुख़ आज रोमांस के किंग बन गए।
उनकी वैसे तो रोमांटिक फ़िल्मों की लिस्ट बहुत लम्बी है पर जो ब्लॉकबस्टर हिट्स रही उनके नाम है-'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'परदेस', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी ख़ुशी कभी गम ','मोहब्बतें', 'वीर-ज़ारा', 'कल हो ना हो', 'देवदास','जब तक है जान', 'ॐ शांति ॐ ', 'रब ने बना दी जोड़ी ','चेन्नई एक्सप्रेस ', 'दिलवाले','जब हैरी मेट सेहजल ' आदि।
देखा जाये तो 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' सिर्फ़ उनके लिए नहीं बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मोड़ था। फील्मी जगत के लोगो का मानना था कि उन्हें बड़े निर्देशको जैसे यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर के साथ काम करने का मौका मिला और उस मौके को शाहरुख़ ने गवाया नहीं बल्कि उन्होंने उनके साथ काम करके अपनी छवि लार्जर दैन लाइफ जैसी बना ली थी।
इस छवि को उन्होंने अपनी हर फ़िल्मों में बरक़रार रखा। हालांकि वो खूबसूरत दिखने वाले अभिनेता नहीं थे पर निरंतर बड़े परदे पर दिखने से दर्शकों को वो पसंद आने लगे थे।
शाहरुख ख़ान के साथ काम करने वाली अधिकतर अभिनेत्रियों का कहना है कि शाहरुख़ ख़ान किसी के साथ भी रोमांस कर सकते हैं फिर चाहे वो वस्तु बेजान ही क्यों ना हो।
शाहरुख ऐसे अभिनेता हैं, जिनके फैन न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी हैं। बॉलीवुड के किंग खान के 25 साल के फिल्मी करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 3 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 5 ब्लॉकबस्टर और 5 सुपर हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा 14 हिट फिल्में दी हैं।