इंडियन सुपर लीग (ISL) में सलमान और कटरीना ने बिखेरे जलवे
By: Kratika Sat, 18 Nov 2017 12:05:34
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की शुरुआत शुक्रवार रंगारंग कार्यक्रम से हुई। लीग की ओपनिंग सेरेमनी में तब रंग चढ़ा जब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने डांस के जलवे बिखेरे। यह सेरेमनी कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में थी और वहाँ कर्रेब 40 हजार लोग उपस्थित थे।
कैटरीना कैफ ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते हुए धूम मचा दे, शीला की जवानी, काला चश्मा जैसे गानों पर धमाकेदार डांस पेर्फ़ोर्मेस दिया। वहीँ बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की एंट्री स्टेडियम में जब एंट्री हुई तो पूरा स्टेडियम तालियों से और सलमान ने नाम से गूंजने लगा। स्टेडियम में एंट्री के वक्त सलमान की फिल्म सुल्तान का शीर्षक गाना बजाय गया।
इसके बाद एक-एक करते हुए सलमान ने अपने सभी हिट गानों पर डांस परफॉर्मेंस किया। सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इस ओपनिंग सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन, नीता अंबानी भी नजर आए।