कुछ ऐसी है साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की दोस्ती

By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Nov 2017 00:42:44

कुछ ऐसी है साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की दोस्ती

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ अभिनेता सलमान खान की दोस्ती गहरी और पुरानी है। उनका रिश्ता केवल व्यवसायिक ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी गहरा है। सलमान हमेशा से साजिद के करीबी रहे हैं। एक सूत्र के अनुसार, वर्ष 1997 में आई सुपरहिट फिल्म 'जुड़वा' के लिए दोनों ने पहली बार साथ काम किया था। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में एक-साथ काम किया और दोनों की आखिरी फिल्म 2014 में 'किक' थी।

सूत्र के अनुसार, "सलमान हमेशा से साजिद के करीबी रहे हैं। उनका रिश्ता व्यवसायिक तौर पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी काफी गहरा है। यहां तक कि साजिद की पत्नी वारदा और उनके बच्चे भी सलमान के परिवार के काफी करीब हैं।"

वर्ष 2000 में आई फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 2004 में आई 'मुझसे शादी करोगी' में साजिद और सलमान एकसाथ काम कर चुके हैं।

हाल ही में वरुण धवन अभिनीत फिल्म 'जुड़वा 2' में सलमान खान ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com