'पद्मावती' विरोध : चित्तौड़गढ़ किले में प्रवेश बंद, धरने पर बैठे कई लोग
By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Nov 2017 00:55:17
फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान के प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ किले में प्रवेश बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि फिल्म 'पद्मावती' रिलीज न हो, क्योंकि इसमें विकृत ऐतिहासिक तथ्यों को दिखाया गया है। यह फिल्म चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मिनी या पद्मावती के जीवन पर आधारित है। विरोध के संकेत के रूप में सर्व समाज विरोध समिति ने सुबह 10 बजे पदन पोल गेट के नाम से मशहूर गेट को बंद करके चित्तौड़गढ़ किले के प्रवेश बिंदु को बाधित कर दिया।
सर्व समाज विरोध समिति के रणजीत सिंह ने बताया, "हम किसी को भी किले के अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। यह एक शांतिपूर्ण विरोध है।" यहां अक्टूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सत्र में लगभग 3,000 से 4,000 से अधिक लोग किले का दौरा करते हैं। पुलिस ने कहा कि किले में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों की संख्या 250 से ज्यादा नहीं है।