पद्मावती विवाद : राजस्थान के कोटा शहर में ट्रेलर दिखाने पर करणी सेना ने की तोड़ फोड़
By: Kratika Wed, 15 Nov 2017 2:35:58
फिल्म पद्मावती को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर बीतते दिन के सात इस फिल्म के साथ एक नया विवाद जुड़ता जा रहा है। अब कोटा के एक मॉल में राजपूत करणी सेना के कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ की है। बताया जा रहा है कि लोगों ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मॉल के थियेटर में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाया जा रहा था। एएनआई ने मॉल के इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके इस खबर की जानकारी दी है।
Karni Sena vandalised Aakash Mall in Kota protesting Padmavati's trailer being shown at the Cinema Hall #Rajasthan (NOTE: Strong language) pic.twitter.com/web5T0ewtC
— ANI (@ANI) November 14, 2017
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi