PICS:ये 8 ग्लैमरस एंकर्स नहीं है किसी एक्ट्रेस से कम
By: Kratika Wed, 08 Nov 2017 12:16:36
मैच के पहले एक्स्ट्रा इनिंग और न्यूज देखना आमतौर पर बहुत ही कम लोगों को रास आता है। इसलिए लोग चैनल्स बदल ते रेहते है लेकिन इस बीच जब कभी कभी न्यूज चैनल पर भी उनकी नजरें टिक जाती हैं।इसका कारण उस समय टीवी पर दिखने वाली एंकर होती है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ टीवी एंकर्स जो खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। आइए हम जानते हैं इन्हीं एंकर्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
#अंजना ओम कश्यप
2003 में जी न्यूज से बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंजना ओम कश्यप अब एंकर के रूप में आज तक में नजर आती हैं। अंजना मीडिया की सबसे खूबसूरत और मशहूर टीवी एंकर्स में शामिल हैं।
#अर्चना विजया
मॉडल और वीडियो जॉकी अर्चना विजया को आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए जाना जाता है।
#सोनिया शिनॉय
CNBC TV 18 की खूबसूरत एंकर सोनिया शिनॉय अपनी खूबसूरत स्माइल के लिए जानी जाती हैं। सोनिया टीवी पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्टॉक एक्सचेंज के बारे में चर्चा करती नजर आती हैं।
#शेरीन भान
'Young Turk' और 'India Business Hour' जैसे शोज होस्ट कर चुकी शेरीन भान CNBC के प्रमुख चेहरों में से एक हैं।
#श्वेता सिंह
साल 1996 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता सिंह अब न्यूज चैनल आज तक में बतौर टीवी एंकर नजर आती हैं
#रोशेल राव
साल 2012 में 'फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल' के खिताब से नवाजी जा चुकी रोशेल राव आईपीएल के छठें सीजन से बतौर एंकर नजर आ रही हैं।
#मयंती लैंगर
ESPN की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मयंती लैंगर को टीवी की सबसे हॉटेस्ट एंकर कहना गलत नहीं होगा। मयंती क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी के साथ शादी कर चुकी हैं।
#अम्बिका आनंद
NDTV Good Times में नजर आने वाली अम्बिका आनंद 'Band Baaja Bride', 'The Big Fat Indian Wedding' जैसे शोज में एंकरिंग कर चुकी हैं। फैशन फ्रीक अम्बिका इस चैनल में एंकरिंग के अलावा बतौर एडिटर इन चीफ काम करती हैं।