इन बॉलीवुड हस्तियों के लिए सेकंड होम है उनकी ये लग्जरी वैनिटी वेन्स
By: Kratika Thu, 09 Nov 2017 2:54:47
स्टार्स की बिजी लाइफ में घर के अलावा उनका सबसे ज्यादा वक्त अगर कहीं गुजरता है तो वो है उनकी वैनिटी वैन में। ऐसे में वैनिटी वैन को स्टार्स का सेकंड होम कहना गलत नहीं होगा। आज के स्टार्स की वैनिटी वैन में उनकी जरूरत की हर चीज होती है। चूंकि घर के बाद वैनिटी वैन ही उनके कम्फर्ट को बनाए रखती है, इसलिए वैनिटी वैन को आलीशान बनाने के लिए स्टार्स कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। तो फिर देर किस बात की है। आइये स्टार्स की वैनिटी वैन पर एक नजर डालते हैं।
* अजय देवगन
बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन की वैनिटी वैन दिखने के साथ-साथ चलने में भी यूनिक है। इसका डिजाइन देखें या शेप, हर मामले में ये वैन सबसे अलग है। इस वैन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें अन्य रूम्स के अलावा एक जिम भी है।
*करीना कपूर
बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान की वैनिटी वैन अन्य एक्ट्रेसेस की वैनिटी वैन की तुलना में काफी स्टाइलिश है।
*सलमान खान
सल्लू मियां की वैनिटी वैन भी काफी महँगी है। उनकी वैन में मेकअप रूम के अलावा, स्टडी रूम भी है। जहां वे रिहर्सल के दौरान अपना फ्री टाइम बिताते हैं। उनकी वैन में मौजूद लाइट भी उनके मूड के हिसाब से रंग बदलती रहती है।
*अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार की इस वैन का नाम है अगस्त्य। यह बाहर से स्टाइलिश होने के साथ-साथ अंदर से बहुत कम्फर्टेबल भी है। यह अक्षय को बिल्कुल घर जैसा ही फील देती है।
* वरुण धवन
स्टाइलिश फर्नीचर वाली ये वैनिटी वैन वरुण के लिए दूसरा घर है। उनकी इस वैनिटी वैन में उनके कम्फर्ट का पूरा बंदोबस्त है।
*आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की वैनिटी वैन का स्टाइल भी उन्हीं की तरह फंकी है। उनकी वैनिटी वैन की दीवारों को अलग-अलग रंगों से सजाया गया है ताकि वहां बिल्कुल भी बोरियत महसूस ना हो और माहौल हमेशा पॉजिटिव बना रहे
*शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की इस वैनिटी वैन को डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है। शाहरुख़ की इस आलीशान वैनिटी वैन में मेकअप रूम, शॉवर रूम, टीवी रूम, मीटिंग रूम और बेडरूम जैसी चीजें शामिल हैं। बताया जाता है कि शाहरुख़ की इस वैन को तैयार करने में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आया था।
*ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की वैनिटी वैन भी आलीशान है। इसके एक भाग में ऑफिस और दूसरे भाग में बैठक का कमरा बना हुआ है। इस वैन की लंबाई 12 मीटर है। जहां ऑफिस, बेडरूम, मेकअप रूम, टॉयलेट और एक लाउंज भी है।