करीना और अनुष्का के बाद अब इस एक्ट्रेस के साथ नज़र आएंगे दिलजीत
By: Kratika Mon, 06 Nov 2017 3:13:06
पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने फेसबुक और कृति सैनन ने ट्विटर पर अपने अगले प्रोजेक्ट का धमाकेदार अंदाज में ऐलान किया है। ‘उड़ता पंजाब’ में करीना के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले दिलजीत अनुष्का शर्मा के साथ ‘फिल्लौरी’ में भी नजर आ चुके हैं। दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। दिलजीत ने फेसबुक पर अपनी फिल्म की एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ फोटो शेयर की है।
उधर कृति सैनन ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर फोटो शेयर की है। ‘बरेली की बर्फी’ के बाद कृति के इरादे काफी बुलंद हैं। हालांकि दिनेश विजन के निर्देशन वाली उनकी फिल्म ‘राब्ता’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। और अब इस मूवी को भी दिनेश विजन ही कर रहे है।