बिग बॉस 11 आकाश, हितेन और हिना ने मिलकर की बिग बॉस के घर में मस्ती

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Nov 2017 6:10:04

बिग बॉस 11 आकाश, हितेन और हिना ने मिलकर की बिग बॉस के घर में मस्ती

बिग बॉस के घर में एक ही ऐसा कंटेस्टेंट है जिनको हम मस्तमौला कह सकतें है और वो है आकाश डडलानी। पहले दिन से ही आकाश ने अपने रैप के जरिये घरवालों का मनोरंजन करतें रहतें है। वैसें कुछ लोगो को इनका यह रूप पसंद नहीं आता और वो उनसें दिन भर लड़ते रहते है। हाल ही में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये ढिंचैक पूजा की एंट्री हुई थी। आकाश के साथ मिलकर पूजा ने घरवालों पर एक एक वायरल सांग बनाया था जिसको सब घरवालों ने पसंद किया था।

बता दे, कि बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैडंल से एक वीडियो को साझा किया गया है जिसमें आकाश अकेले ही गार्डन एरिया में बिग बॉस के घर को लेकर गाना गा रहे है और उन्हें इसी बीच हितेन और हिना ज्वाइन कर लेते है और सभी मस्ती में रैप करते हुए नजर आ रहे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com