OMG!! इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं सुसाइड, जाने
By: Ankur Sat, 04 Nov 2017 5:05:33
अपनी जिंदगी से तंग आकर इंसान का सुसाइड करना तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन किसी जानवर का सुसाइड करना सुना हैं। अगर आपसे कोई ये पूछे कि क्या जानवर सुसाइड कर सकते हैं? तो शायद आप जबाब नहीं दे पाएंगे। लेकिन अब जो हम अपको बताने जा रहे हैं वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इंसानों की तरह जानवर भी आत्महत्या( सुसाइड) कर सकते हैं। लेकिन अभी विशेषज्ञ की भी इस बारे में एक राय नहीं है। इस संसार में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जो 'एनिमल्स सुसाइड' की तरफ इशारा करती हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
# सन 1845 में लंदन के अख़बार, 'इलस्ट्रेटेड लंदन न्यूज़' में अजीबो-ग़रीब ख़बर छपी। ख़बर ये थी कि काले रंग के एक बेहद ख़ूबसूरत कुत्ते ने पानी में कूदकर जान दे दी। जब वो पानी में कूदा तो उसने तैरने के लिए पैर मारने की कोशिश तक नहीं की, जबकि आम तौर पर कुत्ते ऐसा नहीं करते। जब उस कुत्ते को पानी से निकालकर बाहर लाया गया तो वो दोबारा पानी में कूद गया और अपनी जान देकर ही माना।
# नवम्बर 2011 में 61 व्हेल्स एक साथ NewZealand के एक बीच पर आ गयी, जिनमे से केवल 18 ही बच पायी। व्हेल्स ने ऐसा क्यों किया इसका कोई स्पष्ट कारण तो पता नहीं चला पर एक थ्योरी के अनुसार जब एक व्हेल कुछ ऐसा करती है तो बाकी भी उसका अनुसरण करती है।
# डॉलफिन ट्रेनर Richard o’bray ने देखा की कैथी नाम की एक डॉलफिन ने 1960 के एक टीवी शो फ्लिपर में खुद को मार लिया। डॉल्फिन्स और व्हलेस में एक विशेषता होती है की वो हमारी तरह साँस नहीं लेती है बल्कि उनकी हर के साँस उनका एक सचेत प्रयास (conscious effort ) होती है। वो जब चाहे अपनी जिन्दगी समाप्त कर सकती है। Richard कहते है उस दिन वो बहुत उदास थी। वो मेरी बाहों में तैर कर आयी, मेरी आँखों में देखा, एक सांस ली फिर दूसरी नहीं ली और वो टैंक में डूब गयी।
# चीन में बाड़े में रखे गए एक भालू ने अपने बच्चे को मारकर ख़ुद भी जान दे दी थी। असल में उसके बच्चे को एक बेहद तकलीफ़देह इंजेक्शन देकर उसके शरीर से पित्त निकाला गया था। बच्चे की तकलीफ़ मां से नहीं देखी गई। और उसे ज़्यादा दर्द से बचाने के लिए मां ने अपने बच्चे को मार डाला। और ख़ुद भी जान दे दी। जानकार कहते हैं कि मादा भालू को ये लगा कि वो मां-बेटे ज़िंदा रहे तो उन्हें आगे भी ऐसी तकलीफ़ झेलनी पड़ेगी।
# अगस्त 2009 को Switzerland में, 28 गाय और बैल, एक ही पहाड़ी चट्टान से कूद कर मर गये। वैसे तो एल्पाइन रीजन में इस तरह की घटना आम बात है पर तीन दिन की छोटी सी अवधि में एक ही जगह से इतनी सारी गायो का कूद कर मरना दुर्लभ घटना थी। स्थानीय लोगो के अनुसार ऐसा माना जाता है की तुफानो की भयंकर गर्जना इसके लिए जिम्मेदार होती है, वो ही पशुओ को ऐसा करने के लिए उकसाती है।