‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान के अपोजिट नहीं हैं करीना, करेंगी सिर्फ कैमियो!
By: Geeta Mon, 15 Apr 2019 07:49:55
इरफान की वापसी की पहली फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग इन दिनों उदयपुर में चल रही है। इस फिल्म के साथ हाल ही में अभिनेता पंकज त्रिपाठी जुड़े हैं। राधिका मदान ने कुछ दिन पूर्व इसमें करीना कपूर खान के होने की पुष्टि की थी। यह फिल्म अपनी कास्टिंग को लेकर काफी चर्चाओं में रही है। पहले कहा जा रहा था कि करीना कपूर खान इरफान खान के अपोजिट नजर आएंगी लेकिन अब साफ हो गया है कि वे इस फिल्म में सिर्फ कैमियो कर रही हैं। जून या जुलाई में वे इसकी शूटिंग करेंगी। फिल्म में वे पुलिस अधिकारी बनी हैं। यह पहला मौका है जब वे अपने 18 वर्षीय करिअर में पहली बार किसी फिल्म में ‘वर्दी’ में दिखायी देंगी। राधिका मदान फिल्म में इरफान खान की बेटी का रोल प्ले करेंगी।
इससे पहले समाचार प्राप्त हुए थे कि इस फिल्म के साथ पंकज त्रिपाठी भी जुड़ गए हैं। वह भी कैमियो करते दिखाई देंगे। पंकज इस फिल्म में टोनी का रोल प्ले कर रहे हैं जो कि ट्रैवल एजेंसी चलाता है और इरफान खान और उसकी बेटी को यूके पहुँचाने में मदद करता है। पंकज का कहना है कि यह मेरा इरफान के लिए प्यार और सम्मान है और दिनेश विजान के लिए दोस्ती है।