हर फिल्म आलिया के साथ नहीं कर सकता, ‘सारा’ के साथ बनेगी कुली नं.1

By: Geeta Fri, 08 Mar 2019 4:40:31

हर फिल्म आलिया के साथ नहीं कर सकता, ‘सारा’ के साथ बनेगी कुली नं.1

हाल ही में अपनी आगामी 19 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ के पोस्टर से दर्शकों में चर्चा का विषय बने अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बारे में जो कहा है उसे सुनकर थोड़ी हैरानी हो रही है। अपने 7 साल के करिअर में सर्वाधिक फिल्में आलिया भट्ट के साथ करने वाले वरुण धवन ने कहा है कि वे हर फिल्म आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नहीं कर सकते हैं। यह बात उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में कही है जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वे अपने पिता की फिल्म कुली नम्बर 1 में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नजर आएंगे।

kalank,varun dhawan,alia bhatt,coolie no 1,sara ali khan,david dhawan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कलंक,वरुण धवन,आलिया भट्ट,कुली नम्बर 1,सारा अली खान,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

पिछले दिनों ही डेविड धवन (David Dhawan) ने गोविन्दा अभिनीत ‘कुली नं. 1 (Coolie No 1)’ को वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ रीमेक करने की जानकारी दी थी। इस फिल्म का निर्माण डेविड धवन (David Dhawan) के बड़े बेटे रोहित धवन करने जा रहे हैं। रोहित इस फिल्म के जरिये निर्माता के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। यह वरुण के साथ डेविड धवन की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वे मैं तेरा हीरो और जुड़वा-2 में काम कर चुके हैं।

kalank,varun dhawan,alia bhatt,coolie no 1,sara ali khan,david dhawan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कलंक,वरुण धवन,आलिया भट्ट,कुली नम्बर 1,सारा अली खान,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बीबीसी को दिए अपने साक्षात्कार में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कुली नं.1 (Coolie No. 1) के रीमेक के सवाल पर बताया कि वो हर फिल्म आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नहीं कर सकते हैं। आलिया के साथ काम न करने की बात कहने के बाद जब उनसे सारा अली खान के इस फिल्म में होने की बात कही गई तो उन्होंने कहा, यह आपको समय के साथ पता चल जाएगा। मैं इस बारे में अभी ज्यादा बात नहीं कर सकता हूँ। लेकिन हाँ, आलिया कुली नं.1 (Coolie No 1 remake) रीमेक में नहीं है। हम दोनों कुछ समय के ब्रेक के बाद साथ में काम करेंगे।

kalank,varun dhawan,alia bhatt,coolie no 1,sara ali khan,david dhawan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कलंक,वरुण धवन,आलिया भट्ट,कुली नम्बर 1,सारा अली खान,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बीबीसी को तो वरुण धवन ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के कुली नं.1 (Coolie No 1) में होने की बात नहीं कही लेकिन डीएनए ने यह जानकारी दी है कि इस फिल्म में सारा अली खान ही दिखाई देंगी। वरुण और सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन (David Dhawan) ही करेंगे जिन्होंने गोविन्दा (Govinda) करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को लेकर कुली नं.1 बनाई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com