जाह्नवी कपूर को मिला राजकुमार राव का साथ हॉरर कॉमेडी में आएंगी नजर

By: Geeta Sat, 30 Mar 2019 1:12:18

जाह्नवी कपूर को मिला राजकुमार राव का साथ हॉरर कॉमेडी में आएंगी नजर

करण जौहर (Karan Johar) की खोज जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को अपने करिअर की 4थी फिल्म में बॉलीवुड की स्लीपर सेल के सदस्य राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ काम करने का मौका मिला है। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को निर्माता दिनेश विजन ने अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूह-अफजा’ में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के अपोजिट साइन किया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में जून से शुरू होगी और फिल्म 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी। स्टार कास्ट की जानकारी देते हुए निर्माता दिनेश विजन ने कहा कि पिछले साल फिल्म ‘स्त्री’ के साथ उनकी कंपनी ने सफलतापूर्वक हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में प्रवेश किया और अब हम उसको आगे लेकर जा रहे हैं।

janhvi kapoor,rajkummar rao,rooh afza,janhvi kapoor movies,janhvi kapoor films,janhvi kapoor news,rajkummar rao news,rajkummar rao films,varun sharma,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,राजकुमार राव,जाह्नवी कपूर,रूह-अफजा,बॉलीवुड,बॉलीवुड खारे हिंदी में

दिनेश ने आगे कहा कि राजकुमार और वरुण की कॉमेडी बेहतरीन है। नायिका के लिए हम ऐसे चेहरे की तलाश कर रहे थे जिसने इस जॉनर में पहले एक्सपेरिमेंट न किया हो और इसके लिए जाह्नवी फिट नजर आ रही हैं। मुझे लगता है कि वे आसानी से रोल को निभा सकेंगी।

janhvi kapoor,rajkummar rao,rooh afza,janhvi kapoor movies,janhvi kapoor films,janhvi kapoor news,rajkummar rao news,rajkummar rao films,varun sharma,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,राजकुमार राव,जाह्नवी कपूर,रूह-अफजा,बॉलीवुड,बॉलीवुड खारे हिंदी में

बताया जा रहा है कि फिल्म में जाह्नवी कपूर दोहरी भूमिका निभाती नजर आएंगी। वह रूही और अफजा के किरदारों में नजर आएंगी जो एक-दूसरे के बिलकुल विपरीत हैं। यह किरदार कुछ वैसा ही है जैसा कि हेमामालिनी ने ‘सीता और गीता’ और जाह्नवी कपूर की माँ श्रीदेवी ने ‘चालबाज’ में निभाया था। ‘रूह-अफजा’ का निर्देशन हार्दिक मेहता करेंगे जो ‘लुटेरा’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों के स्क्रिप्ट सुपरवाइजर रह चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com