अयान ने जारी की ‘ब्रह्मास्त्र’ की नई तस्वीर, वायरल होने के साथ मिले शानदार कमेंट्स
By: Geeta Fri, 29 Mar 2019 2:17:16
अयान मुखर्जी लम्बे समय बाद एक बार फिर से रणबीर कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ काम करते नजर आएंगे। कभी रणबीर के पिता ऋषि कपूर के साथ बड़े भाई की भूमिका में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन का ‘ब्रह्मास्त्र’ में किरदार कैसा है यह अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन उम्मीद है कि वे अपने अभिनय से रणबीर को कहीं भी उभरने का मौका नही देंगे। इस फिल्म में मौनी राय खलपात्र अभिनीत करती नजर आएंगी। इस फिल्म के बारे में अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि फिल्म रोमांटिक है या एक्शन।
निर्देशक अयान मुखर्जी ने आगामी क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक तस्वीर शेयर की है। अयान मुखर्जी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अयान ने एक संदेश भी लिखा है। अयान ने लिखा है कि ‘साल 2018 की शुरुआत के साथ ही कई चीजों की शुरुआत हो चुकी है। हम वहां अपनी शूटिंग के पहले शेड्यूल की तैयारी कर रहे थे। टीम के शानदार मेंबर्स के साथ, इसी के साथ रणबीर और आलिया ने एक-दूसरे के साथ काम करने की शुरुआत की। साथ ही दोनों एक-दूसरे को जानने भी लगे थे।’
अयान मुखर्जी की इस तस्वीर में रणबीर आलिया को प्यार भरी नजरों से देखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आलिया कहीं सामने उत्सुकतावश देखती हुई दिखाई दे रही हैं। अयान ने आगे लिखा कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अपने साथ तमाम सारा ट्रैवल और क्रिएटिविटी लेकर आएगी। लोगों को ‘ब्रह्मास्त्र’ में शानदार कहानी देखने को मिलेगी। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म को तीन भागों में बनाया जा रहा है, जिसमें से इसका पहला भाग इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रहा है। करण जौहर ने पहले इसकी प्रदर्शन तिथि 15 अगस्त 2019 घोषित की थी लेकिन गत वर्ष उन्होंने अचानक से इसकी प्रदर्शन तिथि क्रिसमस तय कर दी।