‘कलंक’ के बाद करण जौहर को लगा दूसरा झटका, ‘सोटी-2’ भी हुई असफल
By: Geeta Tue, 14 May 2019 5:46:59
ऐसा लगता है करण जौहर के बैनर की फिल्मों को अब दर्शकों ने नकारना शुरू कर दिया है। गत माह प्रदर्शित हुई ‘कलंक’ को ठुकराने के बाद अब दर्शकों ने उनकी 10 मई को प्रदर्शित हुई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ को भी नकार दिया है। टाइगर श्रॉफ अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हो गई है। इस फिल्म ने चार दिन में महज 44 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि यह टाइगर श्रॉफ की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है। सोमवार को फिल्म ने मात्र 5.50 करोड़ का कारोबार किया है।
आश्चर्य की बात यह है कि इस फिल्म को युवा वर्ग ने ही नकार दिया है। खराब माउथ पब्लिसिटी के चलते इस फिल्म को दर्शकों का टोटा झेलना पड़ रहा है। धर्मा प्रोडक्शन को पिछली सबसे बड़ी असफल फिल्म ‘कलंक’ के बाद उम्मीद थी कि उनके बैनर की यह फिल्म टाइगर श्रॉफ के चलते बड़ी ओपनिंग लेगी और वीकेंड में 50 करोड़ तक पहुँच जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हालांकि टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म मात्र 3 दिनों में ही उनके करियर की तीसरी सबसे बड़ी फस्र्ट वीकेंड ओपनर बन गई है। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ ने अपने पहले वीकेंड में 38.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
गत वर्ष प्रदर्शित हुई निर्माता साजिद नाडियाडवाला निर्मित ‘बागी 2’ टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 73.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अहमद खान निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड 25.10 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया था। इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 170 करोड़ रहा था।
#StudentOfTheYear2 declines 54.23% on Mon [vis-à-vis Fri]... Slows at plexes of Mumbai, Delhi, NCR [where it was performing best]... Fri 12.06 cr, Sat 14.02 cr, Sun 12.75 cr, Mon 5.52 cr. Total: ₹ 44.35 cr. India biz. #SOTY2
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2019