शाहरुख़ से सोनाक्षी तक इन 7 बॉलीवुड सितारों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By: Kratika Wed, 08 Nov 2017 1:06:07

शाहरुख़ से सोनाक्षी तक इन 7 बॉलीवुड सितारों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' जिसे पहले 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' के नाम से जाना जाता था। यह हर साल प्रकाशित होने वाली एक मैगजीन है। इसमें सालभर में बनने वाले सभी वर्ल्ड रिकार्ड्स को शामिल किया जाता है। वैसे तो आपने इस बुक में शामिल होने वाले कई भारतीयों के बारे में सुना होगा। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सूची में कई नाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के भी मौजूद हैं। किसी का नाम ज्यादा कमाई के कारण दर्ज है तो किसी का ज्यादा काम के कारण। तो फिर देर किस बात की है। आइए जानते हैं..

bollywood celebrities,guinness world record,celebrities holding world record,shahrukh khan,amitabh bacchan,abhishek bacchan,sonakshi sinha,katrina kaif,kumar sanu,asha bhosle

#आशा भोंसले

आज भी आशा भोंसले के गाए हुए गीत जैसे 'चुरा लिया है तुमने' और 'अभी न जाओ छोड़कर' लोगों की जुबान पर बने हुए हैं। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 11,000 से भी ज्यादा गीतों में अपनी आवाज दी है। इसके लिए उनका नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल किया गया है।

bollywood celebrities,guinness world record,celebrities holding world record,shahrukh khan,amitabh bacchan,abhishek bacchan,sonakshi sinha,katrina kaif,kumar sanu,asha bhosle

#शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के किंग खान 2013 में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर थे। इसके लिए उनका नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल किया गया था।

bollywood celebrities,guinness world record,celebrities holding world record,shahrukh khan,amitabh bacchan,abhishek bacchan,sonakshi sinha,katrina kaif,kumar sanu,asha bhosle

#कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ के लिए भी 2013 कुछ ज्यादा ही था ।उन्होंने उस साल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में सबसे ज्यादा कमाई की थी । इस बात के लिए उनका नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में भी शामिल किया गया।

bollywood celebrities,guinness world record,celebrities holding world record,shahrukh khan,amitabh bacchan,abhishek bacchan,sonakshi sinha,katrina kaif,kumar sanu,asha bhosle

#अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी एक अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिये 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल किया गया है। वो 19 अलग-अलग सिंगर्स के साथ हनुमान चालीसा गा चुके हैं।

bollywood celebrities,guinness world record,celebrities holding world record,shahrukh khan,amitabh bacchan,abhishek bacchan,sonakshi sinha,katrina kaif,kumar sanu,asha bhosle

#कुमार शानू

90's के पॉपुलर सिंगर कुमार शानू का नाम भी एक दिन में सबसे ज्यादा गाना गाने के लिए 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल किया गया है।

bollywood celebrities,guinness world record,celebrities holding world record,shahrukh khan,amitabh bacchan,abhishek bacchan,sonakshi sinha,katrina kaif,kumar sanu,asha bhosle

#अभिषेक बच्चन

अपनी फिल्म 'दिल्ली-6' के प्रमोशन के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा बार अलग-अलग शहरों की पब्लिक के सामने आने के लिए अभिषेक बच्चन का नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल किया गया है। उन्होंने 12 घंटों में गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, सिटी वॉक, चंडीगढ़ और जुहू (मुंबई) में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था।

bollywood celebrities,guinness world record,celebrities holding world record,shahrukh khan,amitabh bacchan,abhishek bacchan,sonakshi sinha,katrina kaif,kumar sanu,asha bhosle

#सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने 'वुमन्स डे' पर एकसाथ सबसे ज्यादा लोगों के नेलपेंट लगाने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में 1,328 महिलाओं ने एक ही वक्त पर अपने नाखून रंगे थे। इसके लिए उनका नाम 'गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड' में शामिल किया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com