बिग बॉस -3 विजेता : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में हुई गिरफ्तारी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Nov 2017 00:48:57

बिग बॉस -3 विजेता : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में हुई गिरफ्तारी

वर्ष 2009 में कलर्स टीवी पर रियलिटी शो बिग बॉस-3 शुरू हुआ था। यह बिग बॉस के समस्त सीजनों का एक मात्र ऐसा सीजन था, जिसमें सर्वाधिक बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था। इनमें पूनम ढिल्लो, विदू दारासिंह, शमिता शेट्टी इत्यादि थे। इस सीजन की सबसे खास बात यह रही थी कि इसके फिनाले में बॉलीवुड की दो जानी मानी हस्तियों के बीच खिताब को लेकर जंग थी। यह दो हस्तियाँ थी पूनम ढिल्लो और विदू दारासिंह, इनके मध्य में तीसरे उम्मीदवार थे परेश राणा। बिग बॉस-3 के विजेता बने विंदू दारा सिंह, जिन्होंने नकद पुरस्कार के साथ शेवरलेट क्रूज कार भी जीती थी। अब तक के प्रसारित सीजनों में वे एक मात्र ऐसे प्रतिभागी रहे हैं जिन्होंने यह दोनों पुरस्कार एक साथ जीते। विंदू दारा सिंह को बिग बॉस सीजन-3 का मोस्ट स्टाइलिश और बोल्ड प्रतिभागी घोषित करने के साथ ही बिग बॉस में उनके सह प्रतिभागियों ने उन्हें 'बड़े दिलवाला' (सुनहरे दिल वाला आदमी) कहा। बिग बॉस-3 के अतिरिक्त विदू दारासिंह ने टीवी पर और भी कई शोज में काम किया है जिनमें सर्वाधिक चर्चित रहा 'चन्द्रकान्त'।

वर्ष 1994 में 'करण' से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले विदू दारासिंह ने 23 साल में 18 फिल्मों में और 8 टीवी शो में काम किया है। विदू दारासिंह ने बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार फराह नाज से विवाह किया था, जिससे उन्होंने बाद में तलाक ले लिया। उसके बाद उन्होंने मॉडल डायना उमारोवा के साथ विवाह किया। डायना अभी भी उनकी पत्नी हैं। विदू को फरहा नाज से एक बेटा फतेह रंधावा और डायना से एक बेटी एमीलिया रंधावा हैं।

मई 2013 में विंदू दारा सिंह उस वक्त बेहद चर्चाओं में रहे जब उन्हें आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया। कहा गया कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाडिय़ों को बुकी के मार्फत खरीद लिया था। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिस सत्र के दौरान यह घटना हुई थी, उस वक्त राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ थे और जिन तीन खिलाडिय़ों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया उनमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत भी शामिल थे। जिनका करियर इस घटना के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गया। इन दिनों श्रीसंत दक्षिण भारतीय फिल्मों में व्यस्त हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com