बिग बॉस 11 घर से भागते वक़्त विकास ने दिखाई अर्शी को उसकी औकात!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Nov 2017 11:51:05

बिग बॉस 11 घर से भागते वक़्त विकास ने दिखाई अर्शी को उसकी औकात!

बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई ने एक बार फिर बड़ा रूप ले लिया है। जैसे जैसे दिन बढ़ते जा रहे है वैसे वैसे इन दोनों के बीच का तनाव भी आसमां छूता जा रहा है। इन रोज़ रोज़ की लड़ाई से विकास ज्यादा ही परेशान हो गए है और इसी के चलते उन्होंने एक बार फिर घर से बाहर भागने की कोशिश की है। सिर्फ इतना ही नहीं आपको बता दें कि वो ये शो बीच में ही छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए 2 करोड़ रुपये की पेनल्टी भी देने को तैयार हैं।

बता दे, इस बार के लग्जरी बजट टास्क में विकास और शिल्पा शिंदे की टीम में मुकाबला था। दोनों को एक मैनेजर की भूमिका निभानी थी जिसे समय समय पर बिग बॉस का ऑर्डर पूरा करना था। इसके लिए दोनों घरवालों को कुछ दिहाड़ी देकर इन ऑर्डर को पूरा करवा सकते है। बिग बॉस ने विकास के सामने यह शर्त रखी थी कि अगर उनकी टीम यह टास्क जीत लेती है तो उनको वापिस कैप्टनेसी का मौका मिल सकता है। विकास अपनी चालाकी से यह टास्क जीत लेतें है परन्तु सभी घरवालें कैप्टेनसी के लिए बेनाफशाह का नाम चुन लेतें है। यह बात विकास को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वो सबसे लड़ने लगतें है। सिर्फ इतना ही नहीं घरवालों ने टास्क में सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में विकास और अर्शी का नाम लेतें है तो वो और बिफर जातें है। खराब प्रदर्शन के चलतें बिग बॉस विकास, अर्शी और महजबीं को कालकोठरी में जाने के लिए बोलतें है। कालकोठरी में जाने के बाद भी शिल्पा विकास को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोडती है।

इतना कुछ होने के बाद विकास घर से भागने की सोचते है तभी विकास कालकोठरी से निकलने की कोशिश करतें है उसी वक़्त अर्शी जो की विकास के साथ कालकोठरी में है कहती है कि मैं भी आपके साथ चलती हूँ तभी विकास अर्शी को कहतें है आप 2 करोड़ नहीं दे सकतें मैं बेच कर दे सकता हूँ। कालकोठरी से निकलने के बाद विकास घर का एक दरवाजा खुला देख भागने की कोशिश करतें है। हालांकि ऐसा करते हुए बिग बॉस ने उन्हें रोक लेतें है और कंफेशन रूम में बुलाकर डांट लगातें है।

विकास बिग बॉस को कहतें है कि वह कॉन्ट्रेक्ट तोड़ने की जो शर्ते है वो मैं पूरी कर देंगे। बिग बॉस विकास को समझातें हुए कहतें है कि घर में ऐसा ही होता है आज जो आपके दुश्मन है वो कल आपके दोस्त बन जायेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com