बिग बॉस 11 शिल्पा के सपोर्ट में उतरी भारत की जनता...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Nov 2017 10:38:38

बिग बॉस 11 शिल्पा के सपोर्ट में उतरी भारत की जनता...

बिग बॉस में पहले दिन से चालू विकास और शिल्पा की लड़ाई अब एक विकराल रूप ले चुकी है। इस हफ्तें लग्जरी बजट के बाद तो इनकी लड़ाई इतनी बढ़ गई की विकास ने परेशान होकर दोबारा घर से भागने की कोशिश की। वह बिग बॉस से कहतें है कि वो शिल्पा के साथ इस घर में नहीं रह सकतें और कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पेनल्टी भी भरने को तैयार है। अब सबको इस बार के वीकेंड के वार का इंतज़ार है। सलमान ने पिछले हफ्तें घरवालों को आगाह किया था कि घर में सिर्फ घर के चार दीवारी के अंदर की बातें होंगी। कोई भी कंटेस्टेंट किसी की कास्ट, क्रीड या सेक्सुएलिटी को लेकर कमेंट नहीं करेगा अगर ऐसा किसी ने भी किया तो मैं उसको घर से बाहर निकाल दूंगा।

परन्तु इसके बावजूद शिल्पा विकास पर पर्सनल कमेंट करती है। तो अब जाहिर है कि इस हफ्तें सलमान का गुस्सा शिल्पा पर निकलने वाला है वही दूसरी तरफ़ शिल्पा के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए है। कोई कह रहा है कि शिल्पा निर्दोष है और उन्होंने स्थिति के मुताबिक ही रिएक्ट किया तो कोई कह रहा है वह शेरनी है जो अकेले ही जंग के मैदान में उतर आई हैं। बता दें कि ट्विटर पर #ImWithShilpa तेजी से वायरल हो रहा है, इस हैशटैग के साथ शिल्पा को लेकर लोग अपनी बातें सामने रख रहे हैं और जमकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com