बिग बॉस 11, नवंबर 2, फुल एपिसोड: बिग बॉस की डाट पर शिल्पा ने मांगी विकास से माफ़ी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Nov 2017 12:56:28

बिग बॉस 11, नवंबर 2, फुल एपिसोड: बिग बॉस की डाट पर शिल्पा ने मांगी विकास से माफ़ी

'बिग बॉस 11' 2 नवंबर घर की सुबह फिल्म 'रंग दे बसंती' के 'खलबली' गाने के साथ होती है। बिग बॉस सभी प्रतिभागियों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और उन्हें उनके लग्जरी बजट टास्क के परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं। वह बताते हैं कि घरवालें बिग बॉस द्वारा दिए गए कंसाइनमेंट को सही तरीके से पूरा नहीं कर पाए है, तो उन्हें इस हफ्ते लग्जरी बजट नहीं दिया जायेगा।

बिग बॉस घरवालों से बोलतें है कि वो किन्ही दो सदस्यों का नाम बताए जिन्होंने टास्क के दौरान ख़राब प्रदर्शन किया। तब घरवालों आपसी सहमति से विकास और मजहबी का नाम बताते है। तभी बिग बॉस लव जो की घर के कप्तान है उनसें कहतें है कि वो भी एक नाम बताए जो इन दोनों के साथ कालकोठरी में जाहेंगे तब लव अर्शी का नाम लेतें है।

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,vikas gupta,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे

अब विकास, मजहबी और अर्शी को कालकोठरी में बंद कर दिया जाता है। उसके बाद शिल्पा और आकाश विकास को भड़काने की कोशिश करते हैं, वे कहते हैं कि विकास जेल में सो रहा है। यह सुनते ही विकास भड़क जाता है और वह जेल से भागने की कोशिश करतें है। उसी वक़्त अर्शी जो की विकास के साथ कालकोठरी में है कहती है कि मैं भी आपके साथ चलती हूँ तभी विकास अर्शी को कहतें है आप 2 करोड़ नहीं दे सकतें मैं बेच कर दे सकता हूँ। तभी बिग बॉस विकास को रोकते है तो विकास कहतें है कि उन्हें घर से बाहर जाने दिया जाए। वो शो को छोड़ना चाहतें है वो शिल्पा से बहुत परेशान हो गए है और उनके साथ नहीं रह सकतें। विकास बिग बॉस को कहतें है कि वह कॉन्ट्रेक्ट तोड़ने की जो शर्ते है वो मैं पूरी कर देंगे।

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,vikas gupta,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे

उसके बाद बिग बॉस शिल्पा को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि वह किसी पर पर्सनल कमेंट न करें। इस पर शिल्पा बिग बॉस से माफी मांगती हैं और वह कहती हैं कि वह अब ऐसा दोबारा नहीं करेंगी। वह कहती हैं कि वह विकास से भी माफी मांगेंगी, उनसे कहेंगी कि अब वह दोबारा उनसे कुछ नहीं बोलंगी, लेकिन इसके वह विकास को लगातार भड़काती नजर आती हैं। शिल्पा विकास के लिए खाना लेकर आती है, जिसे विकास खाने से मना कर देता है।

bigg boss 11,Salman Khan,Shilpa Shinde,vikas gupta,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे

विकास यह निर्णय लेते हैं कि वह सभी घरवालों को जेल के बाहर बुलाएंगे और शिल्पा और सभी के साथ अपना मैटर खत्म करेंगे। इसी दौरान जब सभी प्रतिभागी विकास की बातों को ध्यान से सुन रहे थे, तभी शिल्पा के करीबी आकाश विकास पर चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं कि वह शिल्पा के बारे में झूठ बोल रहा है और इसी वक्त प्रियांक भी अपना आपा खो देता है और वह आकाश पर हमला करने का प्रयास करता है। फिर सभी घरवाले प्रियांक को रोकते हैं। इसके बाद विकास प्रियांक को अपने पास बुलाते हैं, लेकिन प्रियांक उनसे बात करने से इनकार कर देता है। बाद में, प्रियांक विकास के पास आता और फिर विकास उससे कहते हैं कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं, इसलिए उनकी लड़ाई में वह दखल अंदाजी न करें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com