बिग बॉस 11 हिना ने उठाया अपने स्टारडम का फायदा, महजबीं पर निकाली अपनी भड़ास

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Nov 2017 4:37:58

बिग बॉस 11 हिना ने उठाया अपने स्टारडम का फायदा, महजबीं पर निकाली अपनी भड़ास

बिग बॉस के घर का माहौल अब बिलकुल बदल गया है। घर में लड़ाई के अलावा अब कुछ नहीं रहा। घरवालों ने इस बार फिर अपना लग्जरी बजट खो दिया है और साथ के साथ एक और झटका घरवालों को लगा है वो है जीत की धनराशी का जीरो होना। सब घरवालें हिना को इसकी वजह बता रहे है।

बता दे, दरअसल, इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क 'BB11' में गार्डन एरिया को एक राकेट में तब्दील किया जाता है। इस राकेट में घरवालों को ज्यादा से ज़्यादा वक़्त बैठना होता है और पुनीष जो की कप्तान है सब घरवालों पर नज़र रखने के लिए कहाँ गया लेकिन घरवालों अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते है और टास्क के दौरान उस स्पेसक्राफ्ट से उतर जाते है। जिस करण वो इस टास्क को पूरा नहीं कर पाते है और इसकी सजा उन्हें विनिंग राशी को गवा देते है।

टास्क हारने के बाद घर में हिना खान का रोना धोना चालू हो जाता है। वो कहती है कि उन्हें विकास की बात को मानना चाहिए था। यह टास्क हार कर उन्होंने किसी विजेता की धनराशी को गवा दिया है। लेकिन कुछ देर पहले बिग बॉस के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो अपलोड हुआ है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि कैसें हिना एक बार फिर अपने स्टारडम का फायदा उठाती है और इस बार वो महजबीं सिद्दीकी के साथ लड़ लेती है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि घरवालें बैठकर इस टास्क के बारे में डिस्कस करते है। इन सब के बीच हिना और महजबीं एक दूसरे से लड़ बैठती है। हिना, महजबीं को कहती है की आपको जब कुछ नहीं पता तो आप इस बात को डिस्कस न करें। हिना कहती है की आपको हर जगह घुसने की लगी रहती है। इतना ही नहीं कोमनर महजबीं को यह बात सबसे ज्यादा खलती है और हिना को कहती है कि आपने बोला जो इस घर में फ्री में आये है उनको कोई फर्क नहीं पड़ता।

हिना, इन दिनों घर में अपने ख़राब बर्ताव के करण सोशाल मीडिया में काफी ट्रोल हो रही है। उनके इस रवैये को देखकर बाहर उनके फैन्स काफी नाराज़ हो रहे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com