बिग बॉस के घर में हुई हल्दी की रसम, ढिंचैक के लव को लगाई हल्दी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Nov 2017 4:02:22

बिग बॉस के घर में हुई हल्दी की रसम, ढिंचैक के लव को लगाई हल्दी

बिग बॉस के घर में पुनीष और बंदगी का प्रेम खुलम खुला देखा जा सकता है। कई बार रात में दोनों को आपस में किस करतें हुए भी देखा गया है। खेर इनका प्यार तो अब पुराना हो गया है। बता दे, घर में एक और सदस्य के अन्दर प्यार के फूल खिलने लग गए है और वो है वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आई ढिचैंक पूजा। जी हां पूजा को लव से प्यार हो गया है, लव इस हफ्तें घर के कप्तान चुने गए है।

बता दें, कि ढिचैंक पूजा ने घर में बने अपने दोनों दोस्‍तों अर्शी खान और आकाश ददलानी को बताया कि उन्‍हें घर के कप्तान बने लव से प्‍यार हो गया है। जब प्रियांक ने यह बात सुनी तो उसने पुरे घर में सबकों बताते है की पूजा को लव से प्यार हो गया है। बस फिर क्या था अगले दिन घरवालों ने घर में हल्‍दी की रस्म पूरी की गई और हल्दी लगाई गई घर के नए कपल को लव एंड पूजा। लव को हल्दी लगते देख शर्म के कारण पूजा अपने बिस्तर से भी बाहर नहीं निकल पाई। तभी बारी आई पूजा की, लव के साथ रस्म पूरी करने के बाद पूजा को भी हल्दी लगी।

पूजा को खुद के नाम की हल्दी लगते देख लव शर्मा ने लगे और दूसरे बेड पर अपना चेहरा छुपा लिया। वहीं मौका देख अर्शी ने भी प्रियांक को हल्दी लगा ही दी।

bigg boss 11,Salman Khan,puneesh,luv tyagi,haldi ceremony,priyank,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,लव त्यागी,पूजा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com