बिग बॉस 11: बाहर होते ही पूजा ने खोले घर के सीक्रेट, हिना, विकास और शिल्पा पर निकाली भड़ास !

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Nov 2017 5:34:37

बिग बॉस 11: बाहर होते ही पूजा ने खोले घर के सीक्रेट, हिना, विकास और शिल्पा पर निकाली भड़ास !

बिग बॉस के सीजन 11 के वीकेंड के वार में कम वोट मिलने की वजह से वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा घर से बेघर हो गई है। बिग बॉस से बाहर निकलते ही पूजा ने अपनी भड़ास हिना खान, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे पर निकाली है।

bigg boss 11,Salman Khan,dhinchak pooja,vikas gupta,Shilpa Shinde,hina khan,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,पूजा,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता

पूजा कहती हैं कि हिना खान हमेशा खुद को घर का कैप्टन समझती है, बात चाहे किसी के बीच चल रही हो, हिना को बीच में आकर अपनी बात रखनी ही होती है। शिल्पा और विकास की लड़ाई के बारे में बताते हुए पूजा कहती हैं कि ये दोनों फेक हैं। गेम खेल रहे हैं। बिग बॉस के घर के बारे में पूजा बताती हैं कि घर के अंदर का माहौल ऐसा है कि आप बाहरी दुनिया को पूरी तरह से भूल जाते है और सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। पूजा ने घर में बताया था कि उन्हें लव को पसंद करने लगी है उसके अगले ही दिन सुबह घरवालों ने हल्दी की रस्म लव के साथ कर दी।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस सीजन 10 के EX कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने पूजा को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने कहाँ था कि ढिंटैक पूजा उनकी वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनी है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पूजा का हिट गाना 'सेल्फी मैंने ले ली आज' के लिरिक्स उन्होंने लिखे हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,dhinchak pooja,vikas gupta,Shilpa Shinde,hina khan,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,पूजा,शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता

पिछले हफ्तें ज्योति कुमारी ने भी घर से बेघर होने के बाद कई खुलासे किए थे उन्होंने कहाँ था 'बिग बॉस के घर में दोस्ती करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मेरे अच्छे दोस्त बने। वहां लोग गेम प्लान कर रहे थे और मैं मस्ती कर रही थी, शायद इसलिए चार हफ्ते तक टिकी रही। मैं घर में जब से आई थी मुझे हर हफ्ते नॉमिनेट किया गया। मैं हर बार सोचती थी कि इस बार निकल जाउंगी, लेकिन जब पड़ोसी घर में आए तब मुझे लगा कि मैं पड़ोसियों से बेहतर हूं।' घर के अंदर बने दोस्तों के बारे में ज्योति ने कहाँ, 'घर में मेरी दोस्ती हिना खान, विकास गुप्ता और हितेन जी के साथ अच्छी तरह हुई... घर में सबसे बुरा बर्ताव पुनीश, आकाश, अर्शी और शिल्पा ने किया।'

घर में सबसे मजबूत और कमजोर प्रतियोगियों के बारे में ज्योति ने कहा, 'अब तक जैसा खेल चल रहा है, उस हिसाब से हिना, शिल्पा, विकास और हितेन सबसे मजबूत प्रतियोगी हैं। सबसे कमजोर सदस्यों में बेनेफशा, महजबीं और लव का नाम लिया। ज्योति ने यह भी कहाँ था कि सपना फेक और डबल चेहरे वाली है, हिना को हमेशा ऐसा लगता है कि उनके अलावा उस घर में कोई और सही नहीं है। लव त्यागी निकम्मे है और पुनीष को बंदगी के अलावा कोई और दिखाई नहीं देता।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com