बिग बॉस 11 : बेनाफ्शा से जुड़े सवालों से परेशान हुआ ब्वॉयफ्रेंड, सोशल मीडिया पर शेयर किया यह खास मेसेज

By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Nov 2017 12:28:19

बिग बॉस 11 : बेनाफ्शा से जुड़े सवालों से परेशान हुआ ब्वॉयफ्रेंड, सोशल मीडिया पर शेयर किया यह खास मेसेज

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में दर्शकों के लिए मनोरंजन का नया-नया तड़का लग रहा है। घर के अंदर जहां नए रिश्ते बन रहे हैं वहीं उन रिश्तों का असर बाहर देखा जा सकता है। इस कड़ी में अब नया नाम बेनाफशा सूनावाला के ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने फैंस से अपील की है कि वे बोनाफशा को बचाने के लिए वोट ना करें।

वरुण सूद ने कहा कि बेनाफशा शो में काफी परेशान हैं और वह चाहते हैं कि दर्शक हिना खान और सपना चौधरी को सेफ करें जिससे बेनाफशा शो से बाहर हो जाएं और अपने घर लौट आएं। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि कैमरे पर जो दिख रहा है उसके अलावा भी एक सच्चाई है। जब बेनाफ्शा शो से बाहर आएंगी तो इस मुद्दे पर सारी चीजें साफ हो जाएंगी।'

bigg boss 11,Salman Khan,benafsha,varun sood,boyfriend,priyank,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,बेनाफशा,प्रियांक,वरुण सूद

वही एक और ख़बर आ रही है कि वरुण अब बेनाफ्शा से जुड़े कोई भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहतें है तभी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर खास मैसेज फैंस और मीडिया के साथ शेयर किया है। वरुण सूद ने इस मैसेज में लिखा है, ‘मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि आप मुझसे बिग बॉस 11 को लेकर कोई सवाल न पूछें। इस शो के बारे में जितना आप जानते हैं, उतना ही मैं जानता हूं। जब यह शो खत्म हो जायेगा तब हम सभी को अपने-अपने सवालों के जवाब मिल जायेंगे। तब तक अपने पसंदीदा प्रतियोगी को सपोर्ट करें और उस पर भरोसा करें। मैं भी यही कर रहा हूं।’

बता दे, 'बिग बॉस-11' के घर के अंदर बेनाफशा और प्रियांक शर्मा की नई जोड़ी बनती दिख रही है। दोनों को एक ही बेड पर सोते हुए देखा गया। इसके बाद घर के सदस्यों ने न सिर्फ उनकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की बल्कि दोनों को नेशनल टीवी पर ऐसा न करने के लिए भी समझाया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com