बिग बॉस 11 ढिंचक पूजा को लेकर स्वामी ओम का चौकाने वाला ख़ुलासा

By: Priyanka Maheshwari Sun, 05 Nov 2017 7:00:51

बिग बॉस 11 ढिंचक पूजा को लेकर स्वामी ओम का चौकाने वाला ख़ुलासा

बिग बॉस-11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आने वाली पहली कंटेस्टेंट ढिंचक पूजा के बारे में बॉस सीजन 10 में कंटेस्टेंट रह चुके स्वामी ओम ने चौकाने वाला ख़ुलासा किया है।

बता दे, स्वामी ओम बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट रह चुके है और उनको सलमान खान ने धक्के मार कर घर से बाहर किया था। घर से बाहर आने के बाद जहां मौका मिलता स्वामी ओम लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हुए नजर आते है। अब खुद को भगवान बताने वाले साधू का कहना है कि ढिंटैक पूजा उनकी वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनी है। उन्होंने दावा किया है कि पूजा का हिट गाना 'सेल्फी मैंने ले ली आज' के लिरिक्स उन्होंने लिखे हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ओम ने कहा कि ढिंचैक पूजा उनकी बहुत बड़ी भक्त है और मेरी ही वजह से वह इंटरनेट सेंसेशन बनी है। ओम ने कहा कि पूजा उनके पास आशीर्वाद लेने आई थी, वह वह एक फेमस रैपर बनना चाहती थी। आशीर्वाद के रूप में मैंने ही पूजा को 'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाना लिख कर दिया। ओम ने बताया कि पूजा कई बार उनसे मिली है। इतना ही नहीं ओम ने यह भी कहा कि पूजा जानती है कि मैं बहुत बड़ा तांत्रिक हूं। वो सुपरहिट होना चाहती थी इसलिए मेरे पास आई, उस दिन मैं भी मूड में था तो मैंने उसे गाना लिखकर दे दिया, बस उसके बाद वो रातों-रात इंटरनेट की स्टार बन गई।

bigg boss 11,Salman Khan,swami om,dhinchak pooja,bigg boss 10,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,स्वामी ओम,ढिंचक पूजा

पूजा 'बिग बॉस'-11 सीजन की कंटेस्टेंट है और फिलहाल वह घर के अंदर है। कुछ दिन पहले बिग बॉस के कहने पर पूजा ने बिग बॉस और घरवालों के ऊपर एक वायरल सांग बनाया था जिसको सब घरवालों द्वारा पसंद किया गया था। अब देखना है कि स्वामी ओम की इस बात पर पूजा क्या रियेक्ट करती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com