बिग बॉस 11: इन दो हसीनाओ की हो सकती है घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री
By: Kratika Wed, 08 Nov 2017 5:50:27
बिग बॉस में इस हफ्ते काफी गरमा गर्मी का माहौल था। बीती रात बेनाफशाह और आकाश डडलानी ने घर में जमकर लड़ाई की।खबरों के अनुसार इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टस की एंट्री हो सकती है। खबरों की माने तो इस बार घर में दो हसीनाओं को एंट्री मिलने जा रही है। गौरतलब है की इस बार घर में जोया अफरोज और नतालिया काय को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलेगी।
बात करें इन दोनों कंटेस्टेंट की तो जोया अफरोज ने सलमान खान के साथ उनकी फिल्म हम साथ साथ में भी काम किया था। अब एक बार फिर से वो सलमान खान के साथ जुड़ने जा रही है। भले ही यह कोई फिल्म नहीं हो लेकिन वो सलमान खान के इस शो से जुड़कर बॉलीवुड में ज़रूर नाम कमा सकती है।
तो वही दूसरी तरफ घर के अंदर एंटर होने वाली नतालिया काय लंदन बेस्ड मॉडल हैं और इस बार बिग बॉस के घर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।