बिग बॉस 11: बेनाफ्शा के साथ ये 2 और कंटेस्टेंट जायेंगे कालकोठरी में

By: Kratika Thu, 09 Nov 2017 12:43:19

बिग बॉस 11: बेनाफ्शा के साथ ये 2 और कंटेस्टेंट जायेंगे कालकोठरी में

बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के लिए ये हफ्ता काफी तनाव भरा रहा। पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप में बंटे नजर आए और सभी एक दूसरे से इस कदर लड़ते हुए नजर आए कि उसका सीधा सीधा असर लग्जरी बजट टॉस्क पर पड़ा।इस टॉस्क के लिए गार्डन एरिया में एक रॉकेट रखा हुआ था और इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को बैठना था। जैसे ही बिग बॉस द्वारा टेक ऑफ का अलार्म बजाया जाता वैसे ही एक कंटेस्टेंट इस रॉकेट से उतर सकता था लेकिन जैसा कि हर कंटेस्टेंट पर बिग बॉस ने कुछ रुपए लगाए थे और जैसे ही वह शख्स रॉकेट से उतरता बिग बॉस प्राइज मनी ने उतनी राशि काटते जा रहे थे।

इस टॉस्क के आखिरी में प्रियांक, सपना, बेनाफ्शा, विकास, हितेन और हिना ही बचे रहे। जैसे ही कैप्टन पुनीश घर के अंदर सोने गए वैसे ही रॉकेट पर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स या तो वॉशरुम जाने के लिए या फिर अपने कपड़े बदलने के लिए राकेट से उतर गए। और इसे देखते हुए बिग बॉस ने इस टॉस्क को रद्द कर दिया और प्राइजमनी जीरो हो गयी।

bigg boss 11,Salman Khan,benafsha,priyank,sapna,vikas,hina,hiten,puneesh,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,प्रियांक,सपना,बेनाफ्शा,विकास, हितेन

अब अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सभी एक दूसरे पर इस टॉस्क को रद्द करवाने का आरोप लगाते हुए नजर आएंगे। हिना पुनीश पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि अगर वह सोने नहीं तो ये टॉस्क रद्द नहीं होता। बिग बॉस ने घरवालों से उन दो ऐसे शख्स के नाम की घोषणा करने के लिए कहते है जिन्होंने इस टॉस्क में सबसे खराब प्रदर्शन किया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी आपसी सहमति से हितेन और हिना का नाम लेंगे । इसका मतलब अब बेनाफ्शा के साथ साथ हिना और हितेन भी जेल की हवा खाएंगे। ये तो हम जानते ही है कि बेनाफ्शा को बिग बॉस ने इसलिए काल कोठरी की सजा सुनाई क्योंकि उन्होंने लड़ाई के दौरान आकाश के बाल खींच दिए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com